426 रन, 463 गेंद, 46 चौके और 12 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले कहर ढा दिया

426 रन, 463 गेंद, 46 चौके और 12 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले कहर ढा दिया

Highlights:

यशवर्धन 2014-15 के बाद पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में 400 रन से ऊपर की पारी खेली हैं.

यशवर्धन ने 463 गेंद का सामना किया और 46 चौके व 12 छक्के लगाते हुए यह मैराथन पारी खेली.

भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के साथ ही एज लेवल टूर्नामेंट भी खेले जा रहे हैं. इसी में अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 426 रन कूट दिए. यशवर्धन ने 463 गेंद का सामना किया और 46 चौके व 12 छक्के लगाते हुए यह मैराथन पारी खेली. उनके इस दमदार खेल के बूते हरियाणा ने पहली पारी में आठ विकेट पर 732 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हो गया. हरियाणा दो दिन से लगातार बैटिंग कर रहा है और उसने अभी तक पारी घोषित नहीं की है. यशवर्धन 2014-15 के बाद पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में 400 रन से ऊपर की पारी खेली हैं. इस अवधि में 355 रन सर्वोच्च स्कोर रहा है. 

यशवर्धन ओपनर के रूप में उतरे थे. उन्होंने अर्श रांगा के साथ पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में यशवर्धन ने 243 रन का योगदान दिया तो रांगा ने 151 रन बनाए. इसके बाद यशवर्धन एक छोर पर डटे रहे और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. उन्होंने 451 गेंद में करियर में पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया. हरियाणा के पारी घोषित नहीं करने से इस बल्लेबाज के पास तीसरे दिन अपने स्कोर को और आगे ले जाने का मौका रहेगा.  वे 500 रन बनाने से केवल 74 रन दूर हैं और हरियाणा के पास अभी दो विकेट बचे हैं. 

मुंबई ने रनों का सैलाब रोकने को आजमाए 9 बॉलर

 

यशवर्धन ने पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी के बाद दूसरे विकेट के लिए 45, तीसरे के लिए 82, चौथे के लिए 75, पांचवें के लिए 20, छठे के लिए 32, सातवें के लिए 11 और आठवें के लिए 23 रन जोड़े. यशवर्धन और रांगा के बाद कप्तान सर्वेश रोहिल्ला ने 48 रन के रूप में सर्वोच्च पारी खेली. यशवर्धन को आउट करने के लिए मुंबई ने नौ गेंदबाज आजमाए लेकिन अथर्व भोसले ही सबसे कामयाब बॉलर रहे. उन्होंने पांच विकेट चटकाए.