न्‍यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु टेस्‍ट गंवाने के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-2025 फाइनल के लिए कैसे क्‍वालिफाई कर सकती हैं टीम इंडिया? यहां जानें पूरा समीकरण

न्‍यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु टेस्‍ट गंवाने के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-2025 फाइनल के लिए कैसे क्‍वालिफाई कर सकती हैं टीम इंडिया? यहां जानें पूरा समीकरण
भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा बेंगलुरु टेस्‍ट के आखिरी दिन.

Story Highlights:

भारत को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चार जीत की जरूरत

बेंगलुरु टेस्‍ट में हार के बाद टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

भारत को न्‍यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु टेस्‍ट में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मौजूद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारत की ये तीसरी हार है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट को भुलाना चाहेगी, क्‍योंकि इस मुकाबले में उसके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए. टीम इंडिया की पहली पारी 46 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बाद रोहित की सेना ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाकर न्‍यूजीलैंड को 107 रन का टारगेट दिया, जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

'पाकिस्‍तान के पास जसप्रीत बुमराह से अच्‍छा गेंदबाज', न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी के दावे ने मचाई सनसनी, Video