कभी तीन साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने वाले अक्षर पटेल अब टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान बन चुके हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से धमाल मचाने वाले अक्षर पटेल ने अब खुलासा किया है कि कैसे एमएस धोनी, यानी माही भाई, की सलाह ने उन्हें तीन साल बाहर रहने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने और फिर स्थायी सदस्य बनने में मदद की.
पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ मैच का किया बॉयकॉट तो 317 करोड़ का लगेगा फटका!
अक्षर पटेल ने क्या कहा ?
अपने करियर के उतार-चढ़ाव को याद करते हुए अक्षर पटेल ने एमएस धोनी से मिली अहम सलाह का जिक्र किया. अक्षर ने कहा,
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैं खुद को ठीक से साबित नहीं कर पाया कि मैं क्या कर सकता हूं. खासकर गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में खुद को साबित करना चाहता था. मैंने माही भाई से कहा कि आपने मुझे देखा है और आप जानते हैं कि मैं क्या कर सकता हूं. इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि जब आप 19 साल के थे और टीम इंडिया में आए थे, तो मुझे याद है कि आप डेल स्टेन की यॉर्कर जैसी अंदर आती गेंदों पर आउट हो रहे थे. आप बल्लेबाजी में एलबीडब्ल्यू तरीके से भी आउट हो रहे थे. इसलिए सीधा फंडा यह है कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आकर बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं कि अगर नहीं कर पाए तो फेलियर कहलाएंगे. आपको यह सब अपने दिमाग से निकालना होगा और उसी आज़ादी से खेलना होगा, जैसे आप घरेलू क्रिकेट में खेलते आए हैं. मैंने उनकी इस सलाह को माना और इससे मुझे काफी मदद मिली.
अक्षर पटेल का करियर
साल 2021 में वापसी करने के बाद से अक्षर पटेल लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 86 टी20 मैचों में 686 रन बनाए हैं. वहीं 71 वनडे मैचों में उनके नाम 858 रन दर्ज हैं, जबकि 15 टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल 688 रन बना चुके हैं.
इशान किशन क्यों हैं चौथे T20I से बाहर? सूर्यकुमार यादव ने दी डराने वाली अपडेट

