'मैं अपनी अंगुली काटकर भी खेलने के लिए तैयार हूं', नाथन लायन का बड़ा खुलासा, कहा- ये गेंदबाज हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेलना चाहता है

'मैं अपनी अंगुली काटकर भी खेलने के लिए तैयार हूं', नाथन लायन का  बड़ा खुलासा, कहा- ये गेंदबाज हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेलना चाहता है
अपना स्पेल खत्म करने के बाद नाथन लायन का रिएक्शन

Story Highlights:

नाथन लायन ने बड़ा खुलासा किया है

लायन ने कहा कि कुनेमैन अपनी अंगुली काटकर भी खेलने के लिए तैयार हैं

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने खुलासा किया है कि उनके साथी क्रिकेटर स्पिनर मैथ्यू कुनेमैन चोट के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. मैथ्यू को अंगुली की चोट लगी है और फिलहाल वो इससे रिकवरी कर रहे हैं. कुनेमैन को ये चोट बिग बैश लीग के दौरान लगी थी जब ब्रिसबेन हीट का मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स के साथ था. लायन ने इस स्पिनर को लेकर अब अहम खुलासा किया है और कहा है कि मैथ्यू श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए इतने ज्यादा बेताब हैं कि वो इसके लिए अपनी अंगुली भी कटवा सकते हैं. बता दें कि इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में रखा गया है. 

सेवन के साथ बात करते हुए ऑफ स्पिनर ने कहा कि कुनेमैन की अंगूठे की सर्जरी हो चुकी है. श्रीलंका दौरे पर वो खेलेंगे या नहीं फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन लायन का ये भी मानना है कि ये गेंदबाज हार नहीं मानेगा. 

मैथ्यू अपनी अंगुली काटकर भी खेलने के लिए तैयार हैं

लायन ने कहा कि, मेरे पास मैथ्यू का मैसेज आया था और उसने मुझे कहा कि वो अस्पताल में है और सर्जरी के लिए जा रहा है. ऐसे में मैथ्यू को सीरीज से बाहर नहीं कर रहा हूं. मैंने जो मैसेज किया था उसपर उसने रिप्लाई कर कहा कि, ये सिर्फ मेरा अंगूठा है और मैं इसे कटवाने के लिए भी तैयार हूं क्योंकि मैं बस खेलना चाहता हूं. आप इसी से बता सकते हैं कि वो खेलने के लिए कितना ज्यादा बेताब है. उम्मीद है कि उसकी रिकवरी जल्दी हो जाएगी. 

कुनेमैन उस दौरान टीम का हिस्सा थे जब ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में भारत का दौरा किया था. इस दौरान इस गेंदबाज ने कुल 9 विकेट लिए थे. इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था. अगर ये गेंदबाज श्रीलंका सीरीज से बाहर होता है तो मिचेल स्वेप्सन उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. 

वहीं मैथ्यू को लेकर उन्हीं के बिग बैश लीग के टीम के साथी मार्नस लाबुशेन ने कहा कि उनकी चोट खतरनाक है. अंगूठा ज्यादा ठीक नहीं लग रहा है. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. मैं उनके करीब हूं. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर वो टीम की पहली पसंद हैं.

करुण नायर ने 752 की औसत से रन बनाने के बाद टीम इंडिया में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे बस में नहीं कि...

कौन हैं रिंकू सिंह की होने वाली पत्‍नी? 25 साल की उम्र में देश की राजनीति का बनीं चेहरा