भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब विराट कोहली शतक और रन के लिए तरस रहे थे. करीब तीन साल तक कोहली एक शतक को जूझते रहे और इस दौरान वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने साल 2022 में भी गए हुए थे. इसी सीरीज के एजबेस्टन टेस्ट मैच में एलेक्स लीज और विराट कोहली के बीच बहस देखने को मिली थी. जिस पर लीज ने कोहली से क्या कहकर उनका मजाक बनाया था. अब बड़ा खुलासा कर डाला है.
एलेक्स लीज ने क्या कहा ?
एलेक्स लीज ने बैजबॉल नाम की एक किताब पर बड़ा खुलासा करते हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच के बारे में बताया कि कोहली काफी अधिक स्लेज कर रहे थे. वह कई बार हमसे भिड़ रहे थे. इसलिए वह मुझे एक समय इडियट लग रहे थे. लेकिन फिर बाद में मुझसे रहा नहीं गया और मैंने भी उन्हने जवाब दे डाला.
लीज ने आगे बताया कि जब कोहली मुझसे भिड़ने लगे तब मैंने उनसे कहा कि मेरे दो बच्चे हो चुके हैं. तबसे तुमने एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है. इसके बाद मामला शांत हो गया.
ये भी पढ़ें :-