लेजेंड्री तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक बार कहा था कि वो अक्सर टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का खाने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन ऐसा तभी होता है अगर उनके खिलाफ वीरेंद्र सहवाग बहल्लेबाजी कर रहे होते हैं. पूर्व भारतीय ओपनर को अपने जमाने का सबसे खतरनाक ओपनर कहा जाता था. ये सबकुछ तब हुआ जब इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट की शुरुआत भी नहीं हुई थी. सहवाग इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में एक दिन में तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. सहवाग ने ये कमाल पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 और श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में किया था.
युवाओं को खेलना होगा आक्रामक क्रिकेट: सहवाग
सहवाग ने कहा कि वो बिल्कुल भी नहीं चौकेंगे अगर वर्तमान में कोई युवा बल्लेबाज 300 से ज्यादा गेंदों में 400 रन ठोकता है. सहवाग ने ये बयान दिल्ली प्रीमियर लीग के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान दिया. इस लीग की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है जो 8 सितंबर तक चलेगी. सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे.
सहवाग ने इवेंट में कहा कि जिस तरह इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और एक ओवर में 5 रन बटोर रही है. हमारे दिनों में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ओवर में 4 रन बनाती थी. ऐसे में मुझे लगता है कि अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं तो आपके पास जीतने का मौका होता है.
दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम है. बता दें कि लीग में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, हर्षित राणा, नवदीप सैनी और आयुष बडोनी जैसे नाम भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic 2024: भारत का हॉकी में इस टीम से होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल, सेमीफाइनल में किनसे हो सकती है टक्कर
Paris Olympic 2024: भारत से 24 घंटे में छिन गए दो मेडल, तीरंदाजी से शूटिंग तक मामूली अंतर से बिखरे सपने