पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को पिछले 24 घंटों में दो मेडल मिल सकते थे लेकिन मामूली अंतर से सपने टूट गए. 2 अगस्त को तीरंदाजी में निराशा मिली तो 3 अगस्त को शूटिंग में नाकामी का सामना करना पड़ा. भारत ने अभी तक इन खेलों में तीन मेडल जीते हैं. तीनों कांस्य हैं और ये शूटिंग से मिले हैं. इनमें से दो ब्रॉन्ज मनु भाकर ने दिलाए थे. उनके पास 3 अगस्त को तीसरा मेडल जीतने का मौका था लेकिन वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रही. वह केवल एक अंक से मेडल की हैट्रिक से दूर रह गईं.
मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में चौथे नंबर पर रहने वाली चौथी भारतीय शूटर हैं. उनसे पहले जॉयदीप कर्माकर (लंदन ओलिंपिक), अभिनव बिंद्रा (रियो ओलिंपिक) और बबूता (पेरिस ओलिंपिक) के साथ भी ऐसा हो चुका है.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics 2024: नोवाक जोकोविच के पास विंबलडन का बदला लेने का मौका, गोल्ड मेडल मैच में कार्लोस एल्कराज से होगी टक्कर
Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग की हार नहीं हुई बर्दाश्त, तापसी पन्नू के पति और भारतीय कोच मैथियास ने लिया संन्यास
मनु भाकर ने शूटर बनने से पहले 5 खेलों में आजमाया हाथ, जीते 60 से ज्यादा मेडल, आंख में चोट लगी तो बनी निशानेबाज