पेरिस ओलिंपिक 2024 में 4 अगस्त का दिन ब्लॉकबस्टर होने वाला है. नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ के साथ 2024 विंबलडन 2024 के फाइनल का रीमैच बुक कर लिया है. गोल्ड मेडल के लिए मेंस सिंगल्स फाइनल में इस बार इन दोनों दिग्गजों का ही आमना-सामना होना है. विंबलडन में अल्काराज़ ने जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा और कुल मिलाकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम जीता था. लेकिन ओलिंपिक में जोकोविच के पास सारे पुराने हिसाब-किताब बराबर करने का मौका होगा.
उन्होंने मुझे विंबलडन में हराया था. लेकिन ये अलग परिस्थितियां हैं और मुझे लगता है कि मैं विंबलडन से बेहतर खिलाड़ी हूं. मैं मैदान पर उतरूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलूंगा.
बता दें कि अल्काराज ने सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे के खिलाफ 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर