बड़ी खबर: PCB को ICC ने दिया जोर का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में ले जाने पर लगाई रोक

बड़ी खबर: PCB को ICC ने दिया जोर का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में ले जाने पर लगाई रोक
Newly appointed white-ball skipper Mohammad Rizwan (L) and PCB chairman Mohsin Naqvi in this frame.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को तय हुआ है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से तगड़ा झटका लगा है. उसने ट्रॉफी को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के शहरों में ले जाने पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान बोर्ड को 14 नवंबर को अपने देश में ट्रॉफी ट्यूर के लिए दी गई थी. इसके बाद बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि 16 नवंबर से इस्लामाबाद से ट्रॉफी ट्यूर शुरू होगा. इसे स्कर्दू, मुरी, हंजा और मुजफ्फराबाद जैसे शहरों में भी ले जाया जाएगा. ट्रॉफी ट्यूर 24 नवंबर तक चलेगा. इसी पर अब आईसीसी ने कार्रवाई की है.

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, पीसीबी के ट्रॉफी को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में ले जाने के ऐलान के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी का ध्यान इस तरफ खींचा. इसके बाद उसने कार्रवाई करते हुए पीसीबी को ऐसा करने से रोक दिया. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को सुरक्षा कारणों से मना कर दिया है. इसकी जानकारी आईसीसी ने पाकिस्तानी बोर्ड को दे दिया. इसके बाद आईसीसी ने  ‘हाइब्रिड मॉडल’ में यह टूर्नामेंट कराने को लेकर पीसीबी से जवाब मांगा है.