पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से तगड़ा झटका लगा है. उसने ट्रॉफी को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के शहरों में ले जाने पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान बोर्ड को 14 नवंबर को अपने देश में ट्रॉफी ट्यूर के लिए दी गई थी. इसके बाद बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि 16 नवंबर से इस्लामाबाद से ट्रॉफी ट्यूर शुरू होगा. इसे स्कर्दू, मुरी, हंजा और मुजफ्फराबाद जैसे शहरों में भी ले जाया जाएगा. ट्रॉफी ट्यूर 24 नवंबर तक चलेगा. इसी पर अब आईसीसी ने कार्रवाई की है.
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान टला
चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण नवंबर की शुरुआत में लाहौर में होना था. लेकिन भारत के आईसीसी को सूचित किए जाने के बाद कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा और शहर में धुंध की स्थिति के कारण यह समारोह स्थगित कर दिया गया. आईसीसी ने अभी तक भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर कोई आधिकारिक घोषणा या टिप्पणी नहीं की है.
चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 में 19 फरवरी से 29 मार्च तक प्रस्तावित है. इसका शेड्यूल भी 11 नवंबर को जारी होना था लेकिन आईसीसी ने इसे भी रद्द कर दिया. अब कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी हो जाएगा. हालांकि अभी तक यह तय नहीं कि यह टूर्नामेंट कहां पर होगा.
ये भी पढ़ें