पाकिस्तान को फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे क्रिकेट में जोरदार बूस्ट मिला है. अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पाकिस्तान के खिलाड़ी टॉप पर हैं. बाबर आजम पहले से वनडे बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं. आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शाहीन अफरीदी नंबर एक बन गए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला. शाहीन ने इस सीरीज में तीन मैच में 12.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे. इससे उन्होंने तीन पायदान की छलांग लगाई और केशव महाराज से गद्दी छीन ली. साउथ अफ्रीकी स्पिनर अब तीसरे स्थान पर है. अफरीदी दूसरी बार नंबर वन बने हैं. इससे पहले भारत में 2023 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी सबसे ऊपर थे.
बाबर के बाद भारत के तीन बल्लेबाज
बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो बाबर सबसे ऊपर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 80 रन बनाने का फायदा हुआ है. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी फायदा हुआ है. वे दो पायदान ऊपर आते हुए 23वें नंबर पर आ गए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर के बाद तीन भारतीय हैं. इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के नाम आते हैं. आयरलैंड के हैरी टेक्टर पांचवें नंबर पर हैं.
- 'टीम इंडिया क्यों नहीं आएगी पाकिस्तान', Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले कदम का प्लान आया सामने
- T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संकट के मंडराए बादल! खेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद जानिए कहां फंसा पेंच ?