इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सालाना अपडेट के बाद टीम रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत टॉप पर बना हुआ है. दोनों फॉर्मेट में भारत ने पिछले एक साल में कामयाबी हासिल की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और इसके बाद मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. सालाना अपडेट के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत के 124 रेटिंग पॉइंट हो गए. यह पहले 122 रेटिंग पॉइंट थे तो भारत को दो अंक का फायदा हुआ. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड है. उसने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया.
ICC Team Rankings: टीम इंडिया का ODI-T20 में टॉप पर कब्जा मजबूत, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे में घाटा, श्रीलंका को फायदा, पाकिस्तान सब जगह बेहाल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सालाना अपडेट के बाद टीम रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत टॉप पर बना हुआ है. दोनों फॉर्मेट में भारत ने पिछले एक साल में कामयाबी हासिल की है.

SportsTak
अपडेट:

Team India (File Photo: PTI)