अर्जुन तेंदुलकर अगर युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेगा तो वो अगला क्रिस गेल बन जाएगा, योगराज सिंह बोले- वो और सचिन...

अर्जुन तेंदुलकर अगर युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेगा तो वो अगला क्रिस गेल बन जाएगा, योगराज सिंह बोले- वो और सचिन...
योगराज सिंह और अर्जुन तेंदुलकर

Story Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है

योगराज ने कहा कि अर्जुन अगर युवराज से कोचिंग लेगा तो क्रिस गेल बन जाएगा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने बड़ा बयान दिया है. योगराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा है कि अगर अर्जुन मेरे बेटे से कोचिंग लेगा तो वो अगला क्रिस गेल बना सकता है. अर्जुन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपए में खरीदा था. 

Ishan Kishan Controversy : क्या बिना अपील के भी बल्लेबाज हो सकता है आउट? इशान किशन को बाहर जाने से रोक सकते थे अंपायर्स, जानें ये बड़ा नियम

क्रिकेट नेक्स्ट के साथ बातचीत में अर्जुन को लेकर योगराज ने कहा कि, उसे अपनी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. चूंकी युवराज और सचिन काफी करीबी दोस्त हैं. ऐसे में युवराज अर्जुन को तीन महीने के लिए कोचिंग दे सकता है और वो अगला क्रिस गेल बन जाएगा. तेज गेंदबाज के साथ यही होता है. अगर उसे स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है तो वो पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर सकता है. मुझे लगता है कि अर्जुन को युवराज के पास आना चाहिए.

मेरा बेटा अर्जुन को क्रिस गेल बना देगा: योगराज

योगराज ने आगे कहा कि, अर्जुन ने उनसे ट्रेनिंग लेनी बंद कर दी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसे डर था कि उसका नाम मेरे साथ न जुड़ जाए. अर्जुन तेंदुलकर डोमेस्टिक में ज्यादा फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने विजय हजारे की 2 पारी में 40 रन ठोके. वहीं गेंद के साथ तीन मैचों में वो सिर्फ 4 विकेट ले पाए.

रणजी ट्रॉफी की अगर बात करें तो उन्होंने 17 की औसत के साथ तीन पारी में 51 रन ठोके. गेंद के साथ उन्होंने कमाल किया. 4 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए. इस दौरान उनकी औसत 18.18 की थी जिसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल था. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने दो मैच खेले और 21 रन देकर 1 विकेट लिए.

अभिषेक को गेंदबाज बताया था

इससे पहले, योगराज सिंह ने खुलासा किया कि उनके बेटे ने पहली बार पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए आयोजित अलग अलग एज ग्रुप टूर्नामेंट्स के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की प्रतिभा की खोज की थी. जब युवराज ने पीसीए से अभिषेक के आंकड़े मांगे, तो उन्होंने उसे गेंदबाज के रूप में सूचीबद्ध किया. "जब हमने पीसीए और कोच से अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की लिस्ट के बारे में पूछा तब उन्होंने पता है क्या कहा? सर, वह एक गेंदबाज है. वह गेंदबाजी करता है. ऐसे में जब हमने रिकॉर्ड देखा, तो अभिषेक के पास पहले से ही 24 शतक थे. युवी ने कहा, 'आप गलत जानकारी क्यों दे रहे हैं? क्यों? इस आदमी ने 24 शतक बनाए हैं.' यह छह या सात साल पहले की बात है.'' युवराज फिर मेरे पास आया और कहा कि पापा इस खिलाड़ी को देखो. फिर मैंने कहा कि लोग जलन के चलते एक क्रिकेटर का करियर खा जाते हैं.