टीम इंडिया पर प्रेशर बनाना है तो बुमराह नहीं इन 2 खिलाड़ियों से पाना होगा पार, अश्विन ने बताया नाम

टीम इंडिया पर प्रेशर बनाना है तो बुमराह नहीं इन 2 खिलाड़ियों से पाना होगा पार, अश्विन ने बताया नाम
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

टीम इंडिया ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को धोया

भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार नहीं सकती. पांच मैचों की टी20 सीरीज के चार मैचों में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और अंतिम मैच हारती है तो सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी. वरना वनडे हारने वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतकर लौटेगी. ऐसे में अश्विन ने कहा कि अगर टीम इंडिया पर प्रेशर बनाना है या उससे पार पाना है तो फिर अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती से पार पाना होगा.

अभी तक तो मैं ये कह रहा था कि बुमराह को संभलकर खेलना चाहिए. लेकन अब मैं कहना चाहूंगा कि वरुण चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है. वरुण को जिस तरह से टिम डेविड ने संभाला, वो देखने लायक था. इसलिए भारत से आगे निकलना है तो वरुण और अभिषेक शर्मा से पार पाना होगा. अभिषेक के खिलाफ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक प्लान लेकर आई और उनको ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाज करते रहे. अब जो भी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं, वो ऑस्ट्रेलिया से सीखकर इस तरह की चीजें भविष्य में आजमा सकती हैं. वरुण को भी संभलकर टीमें खेलती नजर आ सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया में किसके नाम सबसे अधिक रन ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे अधिक 140 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. जबकि पांच विकेट के साथ वरुण चक्रवर्ती नंबर दो पर विकेट लेने के मामले में बने हुए हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी फाइनल मैच में भी धमाल मचाकर टीम इंडिया को टी20 सीरीज जिताना चाहेंगे. अभिषेक शर्मा ने इससे पहले एशिया कप 2025 में सबसे अधिक 314 रन बनाए थे और वरुण ने छह मैच में सात विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें :-