इंग्लिश बल्लेबाज टॉम अलसोप की धुआंधार पारी के दम पर गल्फ जायंट्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. लीग के 21वें मुकाबले में जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराया. वॉयिर्स की सात मैचों में पांचवीं हार है और वो कुल चार अंकों के साथ छह टीमों की इस लीग में पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. वहीं जायंट्स की टीम इस जीत के बाद छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
जेसन रॉय की पारी पर फिरा पानी
पहले बैटिंग करने उतरी वॉरियर्स ने छह विकेट पर 171 रन बनाए. वॉरियर्स के लिए सबसे ज्यादा 44 रन जेसन रॉय ने बनाए. उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए. एश्टन एगर ने 13 गेंदों में नॉटआउट 23 रन बनाए. ब्लेसिंग मुजरबानी ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. 172 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी जायंट्स ने तीन गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की. टॉम के अलावा कप्तान जेम्स विंस ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि टॉम करन ने 17 गेंदों में नॉटआउट 26 रन बनाए.
इंटरनेशनल लीग टी20 के इस सीजन में डेजर्ट वाइपर्स 12 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. जबकि दुबई कैपिटल्स 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. MI अमीरात और अबू धाबी नाइट राइडर्स तीसरे और चौथे स्थान पर है. अमीरात, नाइट राइडर्स और जायंट्स तीनों के बीच बराबर छह अंक है, मगर अमीरात और नाइट राडर्स का नेट रन रेट जायंट्स से काफी बेहतर है.
ये भी पढ़ें