यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में 25 जनवरी को बवाली घटना देखने को मिली. एमआई एमिरेट्स के खिलाफ मुकाबले में गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज टॉम करन को रन आउट करार दिया गया. लेकिन जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लॉवर अड़ गए और उन्होंने अपने बल्लेबाज को मैदान में ही रुके रहने को कहा. इसके बाद एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने उन्हें रन आउट करने की अपील वापस ले ली. ऐसे में करन नॉट आउट दिए गए और उन्होंने बैटिंग जारी की. इस फैसले के बाद क्रिकेट में रन आउट के लिए नियमों के लेकर फिर से बहस छिड़ गई. इस मुकाबले में जायंट्स ने एमिरेट्स को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
इसमें सामने आया कि करन ने क्रीज में पहुंचने के बाद बल्ला टैप किया था लेकिन उन्होंने थ्रो आने से पहले ही क्रीज छोड़ दी. ऐसे में करन को आउट दिया गया. यह देखकर जायंट्स के कोच फ्लॉवर गुस्सा हो गए. उन्होंने करन से मैदान नहीं छोड़ने का इशारा किया. बाद में पूरन ने अपनी अपील वापस ले ली और करन ने बैटिंग जारी रखी.
करन ने कितने रन बनाए और मैच का क्या नतीजा रहा
करन बाद में 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में एक छक्का व चौका शामिल रहा. इस मुकाबले में जायंट्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. उसे 152 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए उसने आठ विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मार्क अडेयर के 15 रन, एक विकेट और दो कैच ने उसे जीत दिला दी. उनके अलावा जायंट्स की तरफ से गेरहार्ड इरेस्मस ने 37 और ओपनर टॉम आरसॉप ने 32 रन बनाए. इससे पहले एमिरेट्स ने टॉम बैंटन (56) के अर्धशतक और काइरन पोलार्ड की 34 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया.