यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में 25 जनवरी को बवाली घटना देखने को मिली. एमआई एमिरेट्स के खिलाफ मुकाबले में गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज टॉम करन को रन आउट करार दिया गया. लेकिन जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लॉवर अड़ गए और उन्होंने अपने बल्लेबाज को मैदान में ही रुके रहने को कहा. इसके बाद एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने उन्हें रन आउट करने की अपील वापस ले ली. ऐसे में करन नॉट आउट दिए गए और उन्होंने बैटिंग जारी की. इस फैसले के बाद क्रिकेट में रन आउट के लिए नियमों के लेकर फिर से बहस छिड़ गई. इस मुकाबले में जायंट्स ने एमिरेट्स को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
ILT20 में बवाल, इंग्लिश खिलाड़ी ने की गड़बड़ी तो अंपायर ने दिया आउट, गुस्साए कोच ने मैदान में ही रोका और फिर करने लगा बैटिंग, देखिए Video
यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में 25 जनवरी को बवाली घटना देखने को मिली. एमआई एमिरेट्स के खिलाफ मुकाबले में गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज टॉम करन को रन आउट करार दिया गया लेकिन फिर नॉटआउट हो गए.

SportsTak
अपडेट:

टॉम करन को थ्रो आने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट किया गया था.