पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट, बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद नहीं मिल रहे थे मौके

पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट, बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद नहीं मिल रहे थे मौके
इमाद वसीम (बीच में) बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं.

Highlights:

इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए कुल 121 मुकाबले वनडे और टी20 में खेले.इमाद वसीम हालिया वर्ल्ड कप 2023 की पाकिस्तानी टीम से बाहर थे.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वे पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे. इमाद वसीम को हाल ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी नहीं चुना गया था. वे आखिरी बार पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में नवंबर 2020 में खेले थे और टी20 इंटरनेशनल में उनका आखिरी मैच अप्रैल 2023 में था. 34 साल के इमाद वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह काफी समय से इस बारे में सोच रहे थे. बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद से इमाद के मौके कम हो गए थे. पिछले कुछ समय से बाबर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में मोहम्मद नवाज को पसंद कर रहे थे और उन्हें चुन रहे थे. हालांकि अब बाबर भी कप्तानी छोड़ चुके हैं.

 

इमाद की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हालिया दिनों में मैं अपने इंटरनेशनल करियर के बारे में काफी सोचविचार कर रहा था और मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है. मैं सालों तक पीसीबी से मिले सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं- पाकिस्तान के लिए खेलना सच में सम्मान की बात है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 121 मैच खेलना मेरे लिए सपने सच होने जैसा रहा. यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उत्साहित करने वाला समय हैं, नए कोच और नई लीडरशिप आ रही है. मैं इसमें शामिल सभी लोगों के लिए सफलता चाहता हूं और मैं टीम को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता हूं.'
 

 

 

कैसा रहा इमाद का इंटरनेशनल करियर

 

34 साल के इमाद ने 55 वनडे और 66 टी20 पाकिस्तान के लिए खेले इनमें उनके नाम क्रमश: 986 रन व 44 विकेट और 486 रन व 65 विकेट रहे. वे 2019 का वर्ल्ड कप खेलने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे. वे 2006 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. इसके बाद 2008 में उन्होंने पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में कप्तानी की थी. पाकिस्तान के लिए सीनियर लेवल पर उनका डेब्यू 2015 में जाकर हुआ. उनका पहला इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था. फिर अगले साल 2016 में वे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. 

 

2019 में उन्होंने दो वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी भी की थी. उस समय शोएब मलिक को चोटिल होने पर उन्होंने जिम्मा संभाला था. इमाद पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग का भी हिस्सा हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका फतेह करने को टीम इंडिया का नया प्लान, सीनियर खिलाड़ियों को दी जाएगी यह खास जिम्मेदारी!

IPL 2024 Auction: इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने की हो रही तैयारी, दो सबसे महंगे क्रिकेटर्स पर भी गिरेगी गाज!
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग पर बड़ी खबर, इस तारीख को मुंबई में होगा ऑक्शन, जानिए कितना बजट रहेगा