पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वे पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे. इमाद वसीम को हाल ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी नहीं चुना गया था. वे आखिरी बार पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में नवंबर 2020 में खेले थे और टी20 इंटरनेशनल में उनका आखिरी मैच अप्रैल 2023 में था. 34 साल के इमाद वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह काफी समय से इस बारे में सोच रहे थे. बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद से इमाद के मौके कम हो गए थे. पिछले कुछ समय से बाबर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में मोहम्मद नवाज को पसंद कर रहे थे और उन्हें चुन रहे थे. हालांकि अब बाबर भी कप्तानी छोड़ चुके हैं.
इमाद की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हालिया दिनों में मैं अपने इंटरनेशनल करियर के बारे में काफी सोचविचार कर रहा था और मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है. मैं सालों तक पीसीबी से मिले सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं- पाकिस्तान के लिए खेलना सच में सम्मान की बात है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 121 मैच खेलना मेरे लिए सपने सच होने जैसा रहा. यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उत्साहित करने वाला समय हैं, नए कोच और नई लीडरशिप आ रही है. मैं इसमें शामिल सभी लोगों के लिए सफलता चाहता हूं और मैं टीम को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता हूं.'
2019 में उन्होंने दो वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी भी की थी. उस समय शोएब मलिक को चोटिल होने पर उन्होंने जिम्मा संभाला था. इमाद पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग का भी हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Auction: इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने की हो रही तैयारी, दो सबसे महंगे क्रिकेटर्स पर भी गिरेगी गाज!
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग पर बड़ी खबर, इस तारीख को मुंबई में होगा ऑक्शन, जानिए कितना बजट रहेगा