IPL 2025 में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर होगा या नहीं? जय शाह ने तोड़ी चुप्‍पी, नियम को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2025 में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर होगा या नहीं? जय शाह ने तोड़ी चुप्‍पी, नियम को लेकर दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई के अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी (बाएं), सचिव जय शाह कोलकाता के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 की विनिंग ट्रॉफी देते हुए

Story Highlights:

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम को लेकर फ्रेंचाइजियों से हुई बातचीत

बीसीसीआई को फीडबैक का इंतजार

आईपीएल के इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम को लेकर लगातार चर्चाएं होती रहती हैं. कुछ इस नियम के पक्ष में हैं तो कुछ इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में ये नियम होगा या नहीं, इसे लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चुप्‍पी तोड़ी है. उन्‍होंने इस नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम को लेकर कई राय ऐसी भी हैं, जिनका मानना है कि इससे ऑलराउंडर्स पर प्रभाव पड़ता है. जो भारतीय क्रिकेट के लिए सही नहीं है. 

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार जय शाह का कहना है कि इस नियम को लेकर उनकी फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग में इस नियम का लंबी चर्चा भी हुई. इस नियम के दो पक्ष है. पहला सकारात्‍मक और दूसरा नकरात्‍मक. सकारात्‍मक पक्ष तो ये है कि इस नियम के कारण ज्‍यादा से ज्‍यदाा प्‍लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है, जबकि नकारात्‍मक ये है कि इससे ऑलराउंडर पर प्रभाव पड़ता है. जय शाह का कहना है-

हमें ब्रॉडकास्‍टर्स के बारे में भी सोचना चाहिए. अब देखते हैं कि इस पर हमें क्‍या फीडबैक मिलता है.

 

 

बीते दिनों दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने भी बीते दिनों हुई मीटिंग के बाद कहा था कि इस नियम पर भी अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार सामने आए. कुछ लोग इसे इसलिए चाहते हैं क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है.कुछ लोग इसे इसलिए नहीं चाहते क्योंकि यह ऑलराउंडरों के डवलपमेंट के मामले में भारतीय क्रिकेट के लिए हानिकारक है. हालांकि वो इसे नहीं चाहते. वो खेल को वैसे ही पसंद करते हैं, जैसा कि 11 के सामने 11 खेलते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

'2036 ओलिंपिक की मेजबानी करना पूरे हिन्‍दुस्‍तान का सपना, हम तैयारी कर रहे हैं', लाल किले से पीएम नरेन्‍द्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान

'गौतम गंभीर से मैं कैसे कह दूं कि तुम...', बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच होने पर क्यों कहा ऐसा ?

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - टीम इंडिया इस बार…