Gautam Gambhir : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के साथ भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार गौतम गंभीर को सौंपा गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह से जब क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने गंभीर का नाम लेते हुए करारा जवाब दिया.
जय शाह ने क्या कहा ?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में भारत के अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखने की बात पर कहा,
हम जिस भी कोच को चुनते हैं तो हमें फिर उसकी बात सुननी होती है. जब हमने गौतम गंभीर को सेलेक्ट किया और वह तीनो फॉर्मेट में कोचिंग के लिए तैयार हैं तो मैं कौन होता हूं, जो उनसे कह दूं कि आप एक फॉर्मेट में कोचिंग दे सकते हैं . 70 प्रतिशत हमारे खिलाड़ी सभी फॉर्मेट खेलते हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जब राहुल द्रविड़ ने ब्रेक लिया तो वीवीएस लक्ष्मण आगे आए.
ये भी पढ़ें :-