प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से ओलिंपिक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम ने कहा कि 2026 ओलिंपिक की मेजबानी करना पूरे हिन्दुस्तान का सपना है और इसकी तैयारी चल रही है. भारतीय ओलिंपिक संघ ने इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति के फ्यूचर होस्ट कमीशन के बातचीत शुरू करके इस सपने को पूरा करने की दिशा में पहला कदम भी उठा लिया है.
स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में झंडा बुलंद करने वाले भारतीय एथलीटों को बधाई दी. उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय प्लेयर्स को भी शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा-
आज हमारे साथ वो युवा खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में देश का झंडा बुलंद किया. 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से मैं सभी एथलीटों को बधाई देता हूं. मैं अपने सभी पैरालिंपियों को भी शुभकामनाएं देता हूं.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर के बीच होगा. भारतीय खिलाड़ी पेरिस पैरालिंपिक में 12 खेलों में चुनौती पेश करेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ने 2026 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पीएम ने कहा-
भारत ने पिछले दिनों जी 20 की मेजबानी की थी. कई शहरों में ऐसा किया. 200 से ज्यादा इवेंट हुए. पूरी दुनिया में जी20 का इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ, मगर इस बार हुआ. इससे एक बार तो सिद्ध हो गई है कि देश में बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजितम करने की ताकत है. ये सिद्ध हो चुका है तो भारत का सपना है कि 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी हम करें. इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-