IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां होगा मुकाबला, कौनसे खिलाड़ी खेलेंगे

IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां होगा मुकाबला, कौनसे खिलाड़ी खेलेंगे
कैच लेने के बाद जश्न मनाते श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

बीसीसीआई ने इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान पिछले दिनों किया था.

ऑस्ट्रेलिया ए स्क्वॉड में सैम कोंस्ट्स और नाथन मैक्स्वीनी जैसे नाम शामिल हैं.

भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में खिताब बचाने की कवायद में जुटी हुई है. इस बीच इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए से दो-दो हाथ करने को तैयार है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम इंडिया दो अनाधिकारिक टेस्ट खेलेगी. 16 सितंबर से पहला मैच खेला जाना है जो लखनऊ में आयोजित होना है. इस सीरीज के लिए पिछले दिनों भारतीय टीम का ऐलान हो गया था. वहीं अगस्त 2025 में ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड की घोषणा हुई थी. मेहमान टीम भारत आ चुकी है. इसमें कुछ नए नाम हैं तो कुछेक नाम ऐसे हैं जो भारत के सामने टेस्ट खेल चुके हैं.

IND A vs AUS A सीरीज में कितने मैच खेले जाएंगे?

 

IND A vs AUS A सीरीज में पहले दो अनाधिकारिक टेस्ट खेले जाएंगे. दोनों मैच चार-चार दिन के रखे गए हैं. पहला मुकाबला 16 सितंबर से शुरू होगा और 19 तारीख तक चलेगा. यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में है. इसके बाद दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट 23 सितंबर से लखनऊ में ही खेला जाएगा.

IND A vs AUS A सीरीज टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं?

 

IND A vs AUS A सीरीज का लाइव प्रसारण नहीं होगा. ऐसे में इस सीरीज को टीवी और मोबाइल पर नहीं देखा जा सकता है.

IND A vs AUS A सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर रहा है?

 

IND A vs AUS A के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. इस सीरीज के जरिए एक तरह से वे भारतीय टीम के लाल गेंद के सेटअप में वापसी कर रहे हैं. उन्हें पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. ध्रुव जुरेल को इंडिया ए टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

Asia Cup 2025 के बीच अफगानिस्तान को जोर का झटका, टीम का धाकड़ खिलाड़ी बाहर, एक T20I खेलने वाले को मिला मौका