IND U19 vs AUS U19: भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की उड़ाई दावत, चार ने ठोकी फिफ्टी, एक ने उड़ाया शतक, खड़ा कर दिया पहाड़ सा स्कोर

IND U19 vs AUS U19: भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की उड़ाई दावत, चार ने ठोकी फिफ्टी, एक ने उड़ाया शतक, खड़ा कर दिया पहाड़ सा स्कोर

Highlights:

विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश 117 रन के साथ भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे.

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 492 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी. लगभग डेढ़ दिन बल्लेबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए तो एक ने शतक बनाया. विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश पंगालिया 117 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा नित्य पंड्या ने 94, केपी कार्तिकेय ने 71, कप्तान सोहम पटवर्धन ने 63 और निखिल कुमार ने 61 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम ने नौ गेंदबाज आजमाए. चार बॉलर्स ने दो-दो शिकार किए. भारत दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 316 रन बनाए थे. ओपनर विहान मल्होत्रा (10) और वैभव सूर्यवंशी (3) सस्ते में निपट गए थे. सूर्यवंशी ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त शतक लगाया था लेकिन इस बार चार गेंद ही टिक सके. विहान ने 10 रन बनाए लेकिन उन्होंने 75 गेंदों का सामना किया. लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे पंड्या ने जोरदार बैटिंग की. उन्होंने जोरदार तरीके से रन बनाए. वे शतक के करीब थे लेकिन 12 चौकों से 94 रन बनाने के बाद आउट हो गए. उनके अलावा तीसरे दिन कार्तिकय ने भी फिफ्टी लगाई. उन्होंने नौ चौकों व एक छक्के से 71 रन की पारी खेली. कप्तान पटवर्धन (63) और निखिल कुमार (61) ने भी इसके बाद फिफ्टी लगाई.

हरवंश ने आखिरी चार विकेटों के साथ किया कमाल

 

दूसरे दिन भारत ने कप्तान पटवर्धन को जल्द ही गंवा दिया. वे पहले दिन के स्कोर में दो रन जोड़ सके. उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारियां करते हुए टीम को 450 के पार कर दिया. उनकी मोहम्मद इनान (26) के साथ 54, समर्थ नागराज (20) के साथ 29 और अनमोलजीत सिंह (11) के साथ 90 रन की साझेदारी हुई.

हरवंश ने डेब्यू में ठोका शतक

 

हरवंश ने इसी मुकाबले से डेब्यू किया था और उन्होंने सात चौके व छह छक्के लगाते हुए 117 रन की पारी खेली. भारतीय पारी में कुल नौ छक्के लगे. वे जब 40 रन थे तब टीम का नौवां विकेट गिर गया था. इसके बाद उन्होंने तूफानी खेल दिखाते हुए सैकड़ा जड़ा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑली पेटरसन, हैरी हॉकेस्ट्रा, क्रिस्टियन हॉव और लाचलान रनाल्डो ने दो-दो शिकार किए. विश्व राजकुमार और राइली किंगसेल को एक-एक विकेट मिला.