IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है. भारत के स्टार बल्लेबाज ने दूसरे दिन यानी बुधवार को 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह लंच के तुरंत बाद 86 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हो गए.
वैभव ने ब्रिस्बेन में कितनी बाउंड्री लगाई?
14 साल के वैभव ने ब्रिस्बेन में 50 रन 37 गेंदों में पूरे किए थे. इसके बाद उहोंने इसी रफ्तार से अपना शतक भी पूरा किया. इस सीजन में यूथ टेस्ट में यह उनका पहला शतक हैं. उनकी शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. उन्होंने 131.3 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कितने रन बनाए?
वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को पहले दिन के आखिर तक 243 रन पर समेट दिया था.
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने कितने रन बनाए?
दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपने बैटिंग शुरू की. कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के रूप में भारत को दो जल्दी झटके लगे. भारत ने 69 रन पर ही अपने दोनों विकेट गंवा दिए थे. आयुष ने 15 गेंदों में 21 रन और विहान ने 20 गेंदों में छह रन बनाए.