IND vs BAN: नितीश रेड्डी ने एक नो बॉल की मदद से कैसे जीता इंटरनेशनल करियर का पहला प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड? खुद किया खुलासा

IND vs BAN: नितीश रेड्डी ने एक नो बॉल की मदद से कैसे जीता इंटरनेशनल करियर का पहला प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड? खुद किया खुलासा
पवैलियन लौटते नितीश

Highlights:

नितीश कुमार रेड्डी ने 74 रन बनाए और दो विकेट लिए

नितीश रेड्डी प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

भारत ने द‍िल्‍ली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्‍लादेश को 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के असली रहे नितीश कुमार रेड्डी रहे, जिन्‍होंने बल्‍ले और गेंद दोनों से कमाल किया. पहले तो उन्‍होंने 34 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए, फिर 23 रन पर दो विकेट लिए. नितीश का ये करियर का दूसरा ही इंटरनेशनल मैच था और अपने दूसरे ही मैच में उन्‍होंने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीत लिया. 

नितीश ने इसके बाद बताया कि कैसे नो एक बॉल की वजह से वो बड़ी पारी खेलने में सफल रहे, जिस वजह से  उन्‍होंने  टीम की जीत में योगदान दिया. भारतीय ऑलराउंडर नितीश ने टीम को निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस देने का श्रेय दिया. नितीश ने मैच के बाद कहा- 

भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है. इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है. हर चीज के लिए आभारी हूं. मुझे कप्तान और कोच को क्रेडिट देना चाहिए. उन्होंने मुझे बेखौफ क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया. 

नितीश को लिटन दास से शुरुआत में दो जीवनदान मिले, लेकिन महमूदुल्लाह की नोबॉल की बदौलत फ्री हिट पर छक्का लगाने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया. उन्होंने कहा- 

मैंने शुरुआत में समय लिया, लेकिन उस नोबॉल के बाद सब कुछ मेरे पक्ष में हो गया.  भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है. मैं इसी तरह खेलना चाहता हूं. ऐसे अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं. 

दूसरे टी20 में भारत की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने पावरप्ले के भीतर 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद नितीश के 74 रन, रिंकू सिंह के 53 रन और हार्दिक पंड्या के 19 गेंदों पर 39 रन की मदद से 9 विकेट पर 221 रन बनाए. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेश को 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन के स्‍कोर पर ही रोक दिया.