IND vs BAN: टीम इंडिया ने आतिशी खेल से किया धमाका, 2 दिन नहीं हुआ खेल फिर भी 6 सेशन में जीता कानपुर टेस्ट, देखता रह गया बांग्लादेश और वर्ल्ड क्रिकेट

IND vs BAN: टीम इंडिया ने आतिशी खेल से किया धमाका, 2 दिन नहीं हुआ खेल फिर भी 6 सेशन में जीता कानपुर टेस्ट, देखता रह गया बांग्लादेश और वर्ल्ड क्रिकेट
आखिरी दिन के खेल के दौरान शॉट लगाते यशस्‍वी जायसवाल

Story Highlights:

टीम इंडिया ने 2-0 से जीती सीरीज

कानुपर टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को सात विकेट से हराया

टीम इंडिया ने अपने आतिशी खेल से धमाका कर दिया है. दो दिन खेल ना होने के बावजूद भारत ने छह सेशन में कानुपर टेस्‍ट जीत लिया. इसी के साथ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में बांग्‍लादेश का सूपड़ा भी साफ कर दिया. भारत ने 7 विकेट से कानपुर टेस्‍ट अपने नाम किया और इसी के साथ सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली. बारिश बाधित कानपुर टेस्ट को भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी दिन के दूसरे सेशन में जीता. बांग्‍लादेश ने भारत को 95 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. विनिंग चौका ऋषभ पंत के बल्‍ले से निकला. वहीं विराट कोहली 29 रन पर नाबाद रहे. आखिरी पारी में यशस्‍वी जायसवाल ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई. पहली पारी में उन्‍होंने 72 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 51 रन बनाए.

दो दिन नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

कानपुर टेस्‍ट बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन डेढ सेशन में महज 35 ओवर का ही खेल पाया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण पूरी तरह से रद्द हो गया था. दूसरे और तीसरे दिन तो एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. चौथे दिन मुकाबला 35 ओवर से आगे बढ़ा. चौथे दिन मुकाबले का रिजल्‍ट निकलता नहीं दिख रहा था, मगर खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने कमाल कर दिया.

छह सेशन में ऐसे निकला परिणाम

चौथे दिन ने इस मुकाबले का रोमांच बढ़ा दिया. पहले तो भारत ने बांग्‍लादेश की पहली पारी को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया. फिर 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने से पहले ही भारत ने बांग्‍लादेश को दूसरी पारी में दो झटके दे दिए थे. इसके बाद आखिरी दिन के पहले सेशन में मेजबान को 146 रन पर समेट दिया था. इसके बाद तो टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में भी 95 रन के जवाब में तीन विकेट पर 98 रन  बनाकर मुकाबला जीत लिया. आखिरी दिन डेढ़ सेशन में ही मुकाबला खत्‍म हो गया. यानी देखा जाए तो कानपुर टेस्‍ट का परिणाम कुल छह सेशन में ही निकल गया.