IND vs NZ: सरफराज खान के डक पर पिता-भाई का पहला रिएक्‍शन, जीरो पर पवेलियन लौटते देख परिवार भी रह गया हैरान

IND vs NZ: सरफराज खान के डक पर पिता-भाई का पहला रिएक्‍शन, जीरो पर पवेलियन लौटते देख परिवार भी रह गया हैरान
पवेलियन लौटते सरफराज खान

Highlights:

सरफराज खान मुंबई टेस्‍ट में पहली पारी में डक हुए

10 मैचों में सरफराज खान तीसरी बार जीरो पर आउट हुए

सरफराज खान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में खाता तक नहीं खोल पाए. वो महज चार गेंदों पर सामना कर पाए और जीरो पर पवेलियन लौट गए. एजाज पटेल ने उनका शिकार किया.सरफराज को जीरो पर पवेलियन लौटते देख उनके पिता नौशाद खान और भाई मुशीर खान भी हैरान गए. इस सीरीज में वो दूसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाए. सीरीज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी में भी वो जीरो पर आउट हो गए थे. पिछले 10 मैचों में वो तीसरी बार जीरो पर आउट हुए. इस सीरीज से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ रांची टेस्‍ट में भी वो दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए थे. 

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के पिता नौशाद और भाई मुशीर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्‍टेडियम में मौजूद थे. सरफराज को चार गेंदों पर जीरो पर आउट होने से हैरान रह गए. सरफराज दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.  

 

पिता और भाई का रिएक्‍शन वायरल

हालांकि सरफराज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद स्टैंड में बैठे उनके पिता नौशाद और भाई मुशीर भी हैरान रह गए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इससे पहले दूसरे दिन भारत ने 86/4 के स्कोर पर अपनी पारी फिर से शुरू की. शुभमन गिल (31*) और ऋषभ पंत (1*) क्रीज पर थे. पंत ने अपने अंदाज में खेलते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनरों की लाइन और लेंथ को बिगाड़ दिया. उन्‍होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक बनाया. गिल ने अपने करियर का सातवां अर्धशतक भी लगाया. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप हुई. पंत 60 रन और गिल 90 रन पर आउट हुए.   

न्‍यूजीलैंड के एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में एक फिर कमाल किया. उन्‍होंने इस स्‍टेडियम में दो मैचों में अपना दूसरा फाइफर लिया. उन्होंने 21.4 ओवरों में 103 रन पर पांच विकेट लिए और भारत को पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया. न्‍यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें :- 

'ये बर्बादी है', विराट कोहली पर भड़के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री, रन आउट पर कहा- उनके दिमाग...

इंग्लिश बल्‍लेबाज ने भारतीय स्‍टार के एक ओवर में जड़ दिए छह छक्‍के, 37 रन ठोककर काटा बवाल

IND vs NZ : 36 गेंद में 146 रन उड़ाकर न्यूजीलैंड ने भारत को रौंदा, 44 रन से जीता रोमांचक मुकाबला