भारत को मुंबई टेस्ट में जीत के लिए अब इतिहास रचना होगा. तब जाकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से बच पाएगी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं और इसी के साथ कीवी टीम ने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
अब तीसरे दिन हर किसी की नजर भारत पर होगी, क्योंकि इस मुंबई में फतह हासिल करने के लिए रोहित शर्मा की सेना को अब इतिहास रचना होगा, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा रन चेज 164 रन था, जो साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में किया था. जबकि भारत का सबसे बड़ा रन चेज 51/2 है, जो 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
जडेजा और अश्विन ने लिए कुल सात विकेट
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर कमाल कर दिया. दोनों ने मिलकर कुल सात विकेट लिए और कीवी टीम को बांधकर रखा. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 51 रन विल यंग ने बनाए. जबकि एजाज पटेल 7 रन के स्कोर पर नाबाद हैं. मैट हेनरी के रूप में कीवी टीम को दूसरे दिन का आखिरी झटका लगा. 43.3 ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया और इसी के साथ दूसरे दिन के स्टंप का ऐलान कर दिया गया.
भारत की पहली पारी
इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड की 235 रन की पहली पारी के जवाब में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में नहीं चल पाया. दोनों के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने नॉटआउट 38 रन बनाए. भारत ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के रूप में अपने चार विकेट पहले दिन ही 84 रन के भीतर गंवा दिए थे. गिल और पंत की जोड़ी ने दूसरे दिन भारत की पारी को 86/4 से आगे बढ़ाई. इस जोड़ी के बीच 96 रन की पार्टनरशिप हुई, मगर इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारतीय पारी भी बिखर गई. एजाज पटेल ने फाइफर लिया.
ये भी पढ़ें :-
'ये बर्बादी है', विराट कोहली पर भड़के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, रन आउट पर कहा- उनके दिमाग...
इंग्लिश बल्लेबाज ने भारतीय स्टार के एक ओवर में जड़ दिए छह छक्के, 37 रन ठोककर काटा बवाल
IND vs NZ : 36 गेंद में 146 रन उड़ाकर न्यूजीलैंड ने भारत को रौंदा, 44 रन से जीता रोमांचक मुकाबला