IND vs PAK 2026 Schedule: क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं. साल 2025 में एशिया कप के दौरान कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने को मिले. वहीं अब आइए जानते हैं कि साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी बार क्रिकेट के मैदान पर जंग देखने को मिलेगी.
मेंस टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत–पाकिस्तान मुकाबला?
जनवरी के बाद फरवरी माह में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज के बाद आगे के चरणों में भी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है.
वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत–पाकिस्तान मुकाबला?
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद इसी साल वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 14 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में खेला जाएगा, जहां वनडे चैंपियन महिला टीम इंडिया पाकिस्तान को मात देने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-

