साल 2025 में किसने जीते सबसे अधिक मैच? भारत से पीछे रहा पाकिस्तान, जानें कौन है नंबर वन

साल 2025 में किसने जीते सबसे अधिक मैच? भारत से पीछे रहा पाकिस्तान, जानें कौन है नंबर वन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान. (Photo: ITG)

Story Highlights:

साल 2025 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने साल 2025 में 47 में से 33 मैच जीते

साल 2025 का समापन हो चुका है और अब टीम इंडिया के खिलाड़ी नए साल में गदर मचाना चाहेंगे. साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शानदार रहा और टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, इसके बावजूद जब साल 2025 में सबसे अधिक मैच जीतने की बात आती है, तो टीम इंडिया से आगे न्यूजीलैंड की टीम रही, जबकि पाकिस्तान की टीम भारत से पीछे खड़ी नजर आई.

टीम इंडिया ने कितने मैच जीते ?

वहीं टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की मौजूदगी में भारत ने सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. टी20 क्रिकेट में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने दबदबा बनाए रखा. हालांकि टेस्ट क्रिकेट भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. भारत ने 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार मिली. वनडे में भारत को 14 मैचों में 11 जीत और 3 हार मिलीं. इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने 21 मैचों में 16 जीत, 3 हार, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा. जिससे भारत ने 45 मैच में 31 जीत दर्ज की.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने कितने मैच जीते ?

पाकिस्तान की टीम ने साल 2025 में सबसे ज्यादा 56 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उसे 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 30 मैचों में जीत मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैच खेले, जिसमें 23 में जीत और 15 में हार मिली. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने 43 मैच खेले, जिसमें 21 में जीत और 21 में हार मिली.

ये भी पढ़ें :-