T20 World Cup Squads : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह सात फरवरी से होना है. इसके लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों ने जहां अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. वहीं पाकिस्तान, अमेरिका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 20 टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अभी तक कितनी टीमों के स्क्वॉड सामने आ चुके हैं.
टीम इंडिया का स्क्वॉड :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह.
ग्रुप बी में कौन-कौन सी टीमों के स्क्वॉड आए सामने ?
ग्रुप बी में, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीमें शामिल हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और ओमान की टीम आ चुकी है.
श्रीलंका का स्क्वॉड :- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशनका, महेश थीकशाना, दुशान हेमंथा, विजयकांथ व्यासकांथ, त्रवीन मैथ्यू, चरिथ असलंका, कामिंडू मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेगे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा,
ग्रुप सी से सिर्फ इंग्लैंड का स्क्वॉड आया सामने
ग्रुप सी में इंग्लैंड के साथ वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इटली और नेपाल की टीमें शामिल हैं. इस ग्रुप से अभी तक सिर्फ इंग्लैंड की टीम सामने आई है.
इंग्लैंड का स्क्वॉड :- हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन और ल्यूक वुड.
ग्रुप डी में चार टीमों का स्क्वॉड आना बाकी ?
ग्रुप डी में न्यूजीलैंड के साथ साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई की टीम शामिल है. जिसमें सिर्फ अफगानिस्तान की टीम का ऐलान अभी तक हुआ है.
अफगानिस्तान का स्क्वॉड :- राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान.
ये भी पढ़ें :-

