भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे-टी20 और मल्टी डे मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए महिला टीम चुनी गई है. राधा यादव को कप्तान बनाया गया है. इंडिया ए को 7 अगस्त से 24 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इसके तहत तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा.
इंडिया ए की टी20 स्क्वॉड में श्रेयंका पाटिल को जगह दी गई है लेकिन उन्हें बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना होगा. इसी तरह से वनडे टी20 का हिस्सा प्रिया मिश्रा को भी फिटनेस साबित करना होगा. इंडिया ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 अगस्त को मैके में टी20 मुकाबले के साथ शुरू होगा. यहीं पर तीनों मैच खेले जाएंगे. ब्रिस्बेन के नॉर्थ्स में तीनों वनडे मैच रखे गए हैं. इकलौता मल्टी डे मैच एलन बॉर्डर फील्ड में होना है.
लगातार दूसरी बार इंडिया ए महिला टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा
इंडिया ए महिला स्क्वॉड में सभी उभरती हुई खिलाड़ियों को जगह दी गई है. पिछले साल भी भारत की युवा महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए गई थी. तब मिन्नू मणि की कप्तानी में टीम इंडिया गई थी. पिछले साल गई खिलाड़ियों में से मिन्नू, तनुजा कंवर, सजना सजीवन, शबनम शकील, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, उमा छेत्री, प्रिया मिश्रा इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई हैं.
इंडिया ए महिला टी20 स्क्वॉड
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु.