भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर को मिली टीम की कप्‍तानी, लीग के आगाज से पहले फ्रेंचाइज का बड़ा ऐलान

भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर को मिली टीम की कप्‍तानी, लीग के आगाज से पहले फ्रेंचाइज का बड़ा ऐलान
दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

दीप्ति शर्मा ने एलिसा हीली को किया रिप्‍लेस.

दीप्ति बनी यूपी वॉरियर्स की नई कप्‍तान.

हीली चोट की वजह से लीग से बाहर हो गई.

भारत की स्‍टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को विमंस प्रीमियर लीग 2025 के आगाज से पहले बड़ी जिम्‍मेदारी मिली हैं. उन्‍हें यूपी वॉरियर्स का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है. दीप्ति एलिसा हीली की जगह लेंगी, जो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दीप्ति पिछले एडिशन में टीम  की उपकप्‍तान थीं, मगर इस सीजन वह टीम की पूरी जिम्‍मेदारी संभालेंगी और उनके कंधों पर टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती होगी. 

दीप्ति का पिछले सीजन प्रदर्शन


WPL 2024 में दीप्ति यूपी वॉरियर्स के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं और टूर्नामेंट में पांचवीं सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं.हालाँकि वह सिर्फ दो बार टॉप चार में शामिल रहीं.उन्होंने 98.33 की शानदार औसत से 295 रन बनाए,आठ पारियों में सिर्फ दो बार आउट हुईं.गेंद के साथ भी  उन्‍होंने कमाल का प्रदर्शन किया. 23 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लेकर वारियर्स के लिए दूसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही थीं.

दीप्ति के नाम रिकॉर्ड

कप्तानी संभालते ही दीप्ति स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस) के बाद डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइज की कप्तानी करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. महिला प्रीमियर लीग का  आगाज 14 फरवरी से होगा. सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच खेला जाएगा. यूपी वॉरियर्स 16 फरवरीह को गुजरात के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड के रवींद्र हुए घायल और निकला खून तो पाकिस्तान पर बरसे फैंस, लाहौर के मैदान की लाइट्स पर बवाल, कहा - 'दुबई शिफ्ट करो चैंपियंस ट्रॉफी'