ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारत ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर-19 सीरीज के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा और करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सहित कई अहम खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय और चार दिवसीय दो मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को पहले लिमिटेड ओवरों के मैच से होगी. यह दौरा 10 अक्टूबर को समाप्त होगा.
भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है जहां उसने युवा एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम को 3-2 से हराया जबकि दो युवा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. भारत के टॉप ऑर्डर ने मेहमान टीम को वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत टीम ने वॉर्सेस्टर में चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और सीरीज में विजयी बढ़त बनाई.
जूनियर चयन समिति ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना है.
शेड्यूल:
वनडे सीरीज: 21, 24 और 26 सितंबर
चार दिवसीय मैच: 30 सितंबर से तीन अक्टूबर और सात से 10 अक्टूबर.
क्या गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच फिर हुई टक्कर? VIDEO वायरल, साइड हो गए कप्तान शुभमन गिल