भारत-बांग्लादेश की मैंस टीम के बाद अब दोनों देशों की महिला टीम के बीच सीरीज टलने की कगार पर है. अगस्त में भारत और बांग्लादेश की मैंस टीम की सीरीज को स्थगित कर दिया गया था. दोनों देशों की महिला टीमों के बीच दिसंबर में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज दिसंबर में खेली जानी थी, जो आईसीसी के फ्यूचर टूर कार्यक्रम का हिस्सा है, मगर अब यह सीरीज दोनों सरकारों के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव के कारण स्थगित कर दी जाएगी.
मैंस टीम के बीच भी खेली जानी थी सीरीज
पुरुष टीम को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तुरंत बाद अगस्त में बांग्लादेश के साथ इसी तरह की एक सीरीज खेलनी थी, लेकिन इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया. उस समय बोर्ड ने बयान जारी करके कहा था कि दोनों बोर्डों के बीच हुई चर्चा के बाद दोनों टीमों की इंटरनेशनल क्रिकेट कमिटमेंट्स और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसमें आगे कहा गया है कि बीसीबी इस सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारत की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है. दौरे की रिवाइज्ड तारीख और कार्यक्रमों की घोषणा सही समय पर की जाएगी.
बांग्लादेश में विद्रोह प्रदर्शन के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की वापसी की ढाका की मांग ने तनाव को और बढ़ा दिया है.

