IND vs PAK: टीम इंडिया के साथ राइजिंग स्टार्स एशिया कप में गड़बड़ी, अंपायर्स ने दिया गलत फैसला, सामने आई सच्चाई

IND vs PAK: टीम इंडिया के साथ राइजिंग स्टार्स एशिया कप में गड़बड़ी, अंपायर्स ने दिया गलत फैसला, सामने आई सच्चाई
India A

Story Highlights:

राइजिंग स्टार्स एशिया कप मैच में थर्ड अंपायर ने नए नियमों के हिसाब से कैच को सही नहीं माना.

आईसीसी ने बाउंड्री के पार जाकर कैच लेने पर जून 2025 से नए नियम लागू किए थे.

इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच राइजिंग स्टार्स एशिया कप के मुकाबले में अंपायर्स की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. सुयश शर्मा की गेंद पर नेहाल वढ़ेरा और नमन धीर के रिले कैच को सही नहीं माना गया था. इसके चलते पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत को जीवनदान मिला था. लेकिन नियमों के अनुसार यह गलत फैसला था. नेहाल और नमन का कैच सही था. माज सदाकत को आउट दिया जाना चाहिए था.

पाकिस्तानी पारी के 10वें की शुरुआत में सदाकत ने काऊ कॉर्नर की तरफ शॉट लगाया. नेहाल ने वहां पर कैच लपका लेकिन जब लगा कि वह बाउंड्री में गिर जाएंगे तब उन्होंने गेंद को फिर से हवा में उछाल दिया जिसे नमन ने लपका. थर्ड अंपायर ने कई वीडियो देखने के बाद कैच को सही नहीं माना. उन्होंने आईसीसी के बाउंड्री कैच को लेकर बनाए नए नियमों के तहत फैसला दिया. इससे सदाकत को जीवनदान मिला. वह नाबाद रहे और पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई.

आईसीसी ने बाउंड्री पार जाकर कैच लेने पर बनाए थे नए नियम

 

आईसीसी के नए नियमों के तहत, अगर कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर उछलते हुए गेंद को फिर से मैदान की तरफ धकेलता है तब उसे वापस मैदान में आकर कैच को लेना होगा तब ही बल्लेबाज को आउट माना जाएगा. अगर वह गेंद को बाउंड्री के पार जाकर बाहर की तरफ धकेल देता है और उसका साथी कैच लेता है तब भी उसके अंदर आने पर ही कैच मान्य होगा.

नेहाल-नमन का कैच क्यों सही था

 

नेहाल और नमन का कैच इस तरह का नहीं था. नेहाल ने जब गेंद को लपका और फिर इसे उछाल तब वह मैदान में ही थे. हालांकि उनका पैर बाउंड्री रॉप्स के ऊपर था लेकिन नियमों के अनुसार पैर अंदर ही था. उन्होंने बाउंड्री पार करने से पहले गेंद को वापस मैदान की तरफ उछाल दिया था. ऐसे में कैच सही था. इस तरह के कैच नए नियमों में भी वैध है. अगर नेहाल गेंद को पकड़ते हुए बाउंड्री के पार होते तब कैच के लिए उनका मैदान में वापस आना जरूरी हो जाता. 

IND vs SA: 'जैसी पिच थी उस पर...', पुजारा ने गंभीर की रणनीति की बखिया उधेड़ी