IND vs SL: भारत ने फिर जीता टॉस, चुनी बॉलिंग, प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव, जानिए कैसी है श्रीलंका की टीम

IND vs SL: भारत ने फिर जीता टॉस, चुनी बॉलिंग, प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव, जानिए कैसी है श्रीलंका की टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo: BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में है. इसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और बॉलिंग करना चुना. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए. स्नेह राणा और अरुंधति रेड्डी की जगह रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को चुना गया. श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में भी तीन तब्दीली हुई. इनमें इमेशा दुलानी और निमेशा मदुशनी को मौका मिला है. निमेशा इस मुकाबले से T20I डेब्यू कर रही है.

भारतीय कप्तान ने अभी तक तीनों मैचों में टॉस जीता है. उन्होंने कहा कि रात के समय टॉस ज्यादा गिरेगी. इस वजह से पहले बॉलिंग करना चुना. वहीं श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू भी पहले बॉलिंग करना चाहती थी. लेकिन भरोसा जताया कि उनकी गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगी.

टीम इंडिया ने कैसे जीते पहले दो टी20

 

भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे चल रही है. पहले दोनों टी20 विशाखापत्तनम में खेले गए थे. इनमें टीम इंडिया ने बड़े आराम से जीत हासिल की थी. उसने पहला टी20 आठ विकेट और दूसरा सात विकेट से अपने नाम किया था. इन मैचों में भारत के टॉप ऑर्डर ने शानदार खेल दिखाया था. पहले मैच में जेमिमा रॉड्रिग्स तो दूसरे में शेफाली वर्मा ने अर्धशतक लगाए थे.

टीम इंडिया की नज़र टी20 वर्ल्ड कप पर

 

टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंजाम दे रही है. इसी सिलसिले में उसने बाएं हाथ की युवा गेंदबाज वैष्णवी शर्मा को डेब्यू कराया था. इस बॉलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

IND vs NZ ODI से पहले भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, 34 पारियों में ठोका 11वां शतक