बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार अंडर 19 एशिया कप जीत लिया. उसने आठ बार के विजेता भारत को फाइनल में 59 रन से हराया. बांग्लादेशी टीम पहले बैटिंग करते हुए 198 रन पर ढेर हो गई थी. रिजान हुसैन 47 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 और फरीद हसन ने 39 रन की पारी खेली. भारत की ओर से सात बॉलर्स आजमाए गए और इनमें से छह को विकेट मिले. इसके जवाब में टीम इंडिया 35.2 ओवर में 139 रन पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश की ओर से इकबाल हुसैन इमोन ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
भारत को पहली बार अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में शिकस्त मिली है. इससे पहले उसने सात बार सीधी जीत हासिल की थी तो एक बार संयुक्त विजेता बना था. उसने आखिरी बार 2021 में यह खिताब जीता था. बांग्लादेश ने 2023 में पहली बार अंडर 19 एशिया कप अपने नाम किया. तब खिताबी मुकाबले में उसने यूएई को धूल चटाई थी. अब भारत को हराकर वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम बन गई.
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए क्या किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शानदार गेंदबाजी के साथ ही बांग्लादेशी टीम की जबरदस्त स्लेजिंग का भी सामना करना पड़ा. आयुष म्हात्रे (1) दूसरे ओवर में ही चलते बने. वैभव सूर्यवंशी ने दो चौके लगाए लेकिन फिर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए. आंद्रे सिद्धार्थ (20) को रिजान हुसैन ने बोल्ड किया तो केपी कार्तिकेय (21) को इकबाल हुसैन इमोन ने विकेट के पीछे कैच कराया. ये दोनों भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर अच्छा-खासा समय बिताने के बाद आउट हो गए. इमोन ने निखिल कुमार (0) और हरवंश पंगलिया (6) को भी चलता कर भारत का स्कोर छह विकेट पर 81 रन कर दिया. किरण चोरमले भी एक रन बना सके.
अमान एक छोर पर टिक पर रन बनाना भूले
कप्तान मोहम्मद अमान ने एक छोर संभालकर रखा लेकिन वे रन नहीं निकाल सके. इस वजह से भारतीय टीम को स्कोरकार्ड अटक गया. वे 65 गेंद में 26 रन बनाने के बाद फिरकी बॉलर अजीजुल हकीम की गेंद पर बोल्ड हो गए. हार्दिक राज (24) ने तेजी से रन जुटाते हुए भारत को 100 के पार पहुंचाया. सभी भारतीय बल्लेबाजों में केवल वही बांग्लादेश बॉलर्स को असहज करते दिखे. लेकिन उन्हें भी अजीजुल ने आउट कर भारत को हार की तरफ धकेल दिया.
इससे पहले भारत की कसी हुई बॉलिंग के चलते बांग्लादेशी बैटिंग खुलकर नहीं खेल सके. युद्धजीत गुहा और चेतन शर्मा की पेस बॉलिंग ने बांग्लादेशी ओपनर्स को वापस भेजा. कप्तान अजीजुल भी 16 रन बना पाए. लेकिन मोहम्मद शिहाब और रिजान हुसैन ने अहम पारियां खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. भारत की ओर से गुहा, चेतन और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए.
- IND vs AUS: ढाई दिन में एडिलेड टेस्ट हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से धमाकेदार जीत, स्टार्क-कमिंस और हेड ने उड़ाई रोहित एंड कंपनी की धज्जियां
- IND vs AUS: भारत के खिलाफ बना इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया ने बरसाए ताबड़तोड़ रन, एडिलेड टेस्ट के बीच ब्रिस्बेन से आई बुरी खबर