IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर चला पूजा वस्‍त्राकर और स्‍नेह राणा का जादू, 219 पर निपटाया

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर चला पूजा वस्‍त्राकर और स्‍नेह राणा का जादू, 219 पर निपटाया
बेथ मूनी के विकेट का जश्‍न मनाती पूजा वस्‍त्राकर

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 219 रन पर ऑलआउट

पूजा वस्‍त्राकर ने लिए 4 विकेट

स्‍नेह राणा के झटके 3 विकेट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम एकमात्र टेस्‍ट मैच में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आमने-सामने हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी, मगर भारतीय अटैक के सामने ऑस्‍ट्रेलिया के धुरंधरों ने अपने घुटने टेक दिए. पूजा वस्‍त्राकर (Pooja Vastrakar) और स्‍नेह राणा (Sneh Rana) का जादू चला और उनके जादू के सामने पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन पर सिमट गई. वस्‍त्राकर ने 53 रन पर चार विकेट लिए. जबकि स्‍नेह राणा ने 56 रन पर दो विकेट लिए. दीप्ति शर्मा को दो सफलता मिली. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : विराट कोहली के RCB वाले साथी का डेब्यू, भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing 'XI'

IPL Auction में मिले 3.60 करोड़, पिता थे फौजी, कहलाता है रांची का गेल, धोनी ने कहा था- कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे
IPL Auction में जिसका नाम तक नहीं था, न्‍यूजीलैंड के उस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, T20 में 139 रन की धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास