दो दिन पहले ही दुबई में आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन हुआ, जिसमें दुनिया के एक से बढ़कर क्रिकेटरों पर बोली लगी. इस ऑक्शन के बाद न्यूजीलैंड के उभरते बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) चर्चा में आ गए. आईपीएल ऑक्शन में उनका नाम नहीं था, मगर टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से उन्होंने जिस तरह से तबाही मचाई, उसे देखते हुए अगर वो ऑक्शन में उतरते तो शायद फ्रेंचाइजियों के बीच उनके लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता.
वेलिंगटन के इस बल्लेबाज के नाम गुरुवार को खेले मैच से पहले 14 टी20 मैचों में सिर्फ 181 रन थे, मगर अब उन्होंने अपनी महज एक पारी से अपने कुल टी20 रनों को लगभग डबल कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को सुपर स्मैश के इतिहास के दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. रॉबिन्सन ने ओटागो के खिलाफ 64 गेंदों पर 139 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के लगाए. ये उनका मेडन टी20 शतक है.
रॉबिन्सन प्लेयर ऑफ द मैच
इस मुकाबले में वेलिंगटन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने रॉबिन्सन की शानदार पारी के दम पर 5 विकेट पर 234 रन बनाए. जवाब में ओटागो की टीम 16.5 ओवर में 160 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इयान और पीटर दोनों ने 3-3 विकेट लिए. वेलिंगटन ने 74 रन से मुकाबला जीता. रॉबिन्सन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
रॉबिन्सन ने रचा इतिहास
रॉबिन्सन की पारी की बात करें तो उन्होंने शुरुआती 50 रन 25 गेंदों में बनाए. उन्होंने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ वो मैंस सुपर स्मैश के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 12 प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए.
आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 28 रन
रॉबिन्सन माइकल ब्रैसवेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. ब्रैसवेल ने दो सीजन पहले सुपर स्मैश में नॉटआउट 141 रन की बेस्ट पारी खेली थी. रॉबिन्सन उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक. उन्होंने आखिरी ओवर में मैथ्यू बैकॉन की पहली गेंद पर चौका लगाया और इसके बाद लगातार चार छक्के जड़े दिए. यानी 5 गेंदों में ही उन्होंने 28 रन ठोक दिए थे. आखिरी गेंद पर भी वो बाउंड्री लगाना चाहते थे, मगर वो चूक गए और आखिरी गेंद पर आउट हो गए.