बीते दिनों दुबई में हुए आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस तेज गेंदबाज को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, वेस्टइंडीज ने उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया है. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को कैरेबियाई टीम की अहम जिम्मेदारी दी गई है. क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Braithwaite) की कप्तानी में कैरेबियाई टीम अगले महीने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें आधे अनजान चेहरे हैं.