भारत vs जर्मनी सेमीफाइनल Preview: लगातार तीन जीत के बाद क्या 6 बार की चैंपियन टीम को दे पाएंगे मात

भारत vs जर्मनी सेमीफाइनल Preview: लगातार तीन जीत के बाद क्या 6 बार की चैंपियन टीम को दे पाएंगे मात

नई दिल्ली। डिफेंडिंग चैंपियन भारत शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. टीम यहां छह बार के खिताब विजेता जर्मनी को हराने के लिए अपने सॉलिड डिफेंसिव ढांचे और ड्रैग-फ्लिकिंग कौशल पर भरोसा कर रही है. फ्रांस के खिलाफ पहले मुकाबले में 4-5 से हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने अब टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है. सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत ने हर मैच में अपने आप को साबित किया है.


बेल्जियम को 1-0 से दी मात
यशदीप सिवाच, उप-कप्तान संजय कुमार और शारदानंद तिवारी की बदौलत भारत ने बुधवार को एक डिफेंसिव मास्टर-क्लास दिखाया और यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम पर 1-0 से जीत हासिल की. भारत के दो गोलकीपर, प्रशांत चौहान और पवन दोनों ने शानदार गोलकीपिंग का नजारा पेश किया और विरोधियों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया. चार क्वालिटी वाले पेनाल्टी कार्नर स्पेश्लिस्ट- संजय, तिवारी, अरिजीत सिंह हुंदल और अभिषेक लकड़ा के साथ, अब तक टूर्नामेंट में भारत की यही ताकत सबसे ज्यादा देखने को मिली है.


संजय लगातार कर रहे हैं कमाल
बता दें कि, भले ही संजय ने क्वार्टर फाइनल में स्कोर नहीं किया, लेकिन फिर भी वह भारत के सर्वश्रेष्ठ दांव के रूप में सामने आए हैं. संजय अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत पूल चरणों में फ्रांस और पोलैंड के खिलाफ बैक-टू-बैक हैट्रिक दर्ज कर चुके हैं. 


कोच ने कहा- शांत रहना से मिलेगी जीत
भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहक रीड का कहना है कि अगर टीम को बेल्जिमय के खिलाफ जीत मिली है तो वो इसलिए क्योंकि पूरी टीम शांत तरीके से खेली. हमने काफी मेहनत की है. दोनों कीपर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी हमें और कमाल दिखाना बाकी है. मैं हमेशा से फोकस को लेकर बात करता हूं और ये तब सबसे ज्यादा लागू होता है जब हम पिच पर होते हैं.


जर्मन के खिलाफ चुनौती मुश्किल
भारत के खिलाफ जर्मनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनका लक्ष्य आठ साल के अंतराल के बाद विश्व खिताब हासिल करने का होगा. जर्मनी ने आखिरी बार 2013 में नई दिल्ली में जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था, इसके बाद साल 2016 में उन्हें लखनऊ एडिशन में तीसरा स्थान मिला था. भारत के कोच को भी ये बात पता है कि जर्मनी के खिलाफ मुकाबला काफी कड़ा होगा. उन्होंने कहा कि, आपको अंतिम सेेकेंड में भी जर्मनी को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. उन्होंने सालों से साबित किया है कि वो एक क्लास टीम हैं खासकर कॉम्पिटिशन में, और जूनियर वर्ल्ड कप में तो वो हर बार कमाल करते हैं. 

यह मैच 3 दिसंबर शुक्रवार को होना है. दूसरा सेमीफाइनल भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच इसी दिन होगा. भारत बनाम जर्मनी का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा सेमीफाइनल 4:30 पर शुरू हो सकता है. भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी.