युजवेंद्र चहल के बाद अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी इंग्लैंड में खेलने का फैसला लिया है. चहल आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड जाएंगे. वह नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भी सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए लंदन स्थित डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है.
31 साल के भरत ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई आईपीएल फ्रेंचाइज के लिए खेल चुके भरत को मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा था.
रणजी में लगाया था तिहरा शतक
प्रीमियर डिवीजन में अपने प्रमोशन के बाद डुलविच को केएस भरत से मैदान पर प्रभाव डालने की उम्मीद है. भरत पिछला इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेले थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले केएस भरत ने 2015 में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बनकर चर्चा में आए थे. केएस भरत ने 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 10 सेंचुरी और 32 फिफ्टी समेत 5686 रन बनाए हैं.
सालभर से टीम से बाहर है भरत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भरत की बल्लेबाजी खास तौर पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावी नहीं दिखी. यहां तक कि नाथन लायन ने भी उन्हें कुछ मौकों पर परेशान किया. इसके बाद वह टीम से भी बाहर हो गए. भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बैटिंग पर काफी काम किया और 2024 में अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत 'ए' के लिए उन्होंने 64, 15, नाबाद 116 की पारी खेली.
ऋषभ पंत की वापसी और ध्रुव जुरेल की मजबूत दावेदारी के बाद भरत की टेस्ट में वापसी की संभावना धूमिल होती दिख रही है. उन पर निश्चित रूप से दबाव होगा, मगर डुलविच के साथ अच्छा प्रदर्शन और उसके बाद रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:
होली के दिन आई बेहद बुरी खबर, सदमे में क्रिकेट जगत, स्टार क्रिकेटर की दो साल की बेटी की मौत