IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बीच इस धुरंधर भारतीय खिलाड़ी ने कराई सर्जरी, ऑस्ट्रेलिया में उड़ाया था शतक

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बीच इस धुरंधर भारतीय खिलाड़ी ने कराई सर्जरी, ऑस्ट्रेलिया में उड़ाया था शतक
साइ सुदर्शन (बाएं)

Highlights:

साइ सुदर्शन आखिरी बार 23 नवंबर को SMAT में खेले थे.

साइ सुदर्शन इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे.

साइ सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मुकाबले में शतक लगाया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट की सीरीज में व्यस्त है. दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं और अब 14 दिसंबर से तीसरे टेस्ट के लिए तैयारी हो रही है. यह मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. इससे पहले भारत के युवा सितारे साई सुदर्शन ने सर्जरी कराई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर यह जानकारी दी. सुदर्शन की विदेश में सर्जरी हुई है. यह पता नहीं चल पाया कि वे किस चोट से जूझ रहे थे. सुदर्शन हाल ही में इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. वहां पर उन्होंने पहले अनाधिकारिक टेस्ट मे शतक लगाया था. समझा जाता है कि चोट की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए नहीं रोका गया. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल टीम के साथ रुके.

सुदर्शन ने एक्स पर सर्जरी की जानकारी देते हुए लिखा, 'हम बिना वक्त गंवाए ज्यादा ताकत के साथ लौटेंगे. बीसीसीआई और मेडिकल टीम को उनकी कोशिशों व साथ देने के लिए बहुत सारा शुक्रिया. टाइटंस परिवार को उनके प्यार व समर्थन के लिए शुक्रिया.' सुदर्शन भारत की ओर वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उन्हें साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे खेलने का मौका मिला था. तब सुदर्शन ने तीन वनडे खेले थे और दो फिफ्टी लगाई थी. इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें टी20 मुकाबले में चुना गया था लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आई थी.

सुदर्शन SMAT 2024 में एक मैच खेल पाए

 

सुदर्शन ने आखिरी क्रिकेट मुकाबला 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था. यह मैच त्रिपुरा के खिलाफ था जिसमें उन्होंने नौ रन बनाए थे. इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए उन्होंने पहले मुकाबले में 21 और 103 रन बनाए. दूसरे मैच में वे नाकाम रहे और 0 व 3 रन बना पाए. सुदर्शन इस सीजन अच्छी फॉर्म में हैं. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दो मैच खेले और इनमें 147.50 की औसत से 295 रन बनाए. इससे पहले दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की ओर से खेलते हुए तीन मुकाबलों में 211 रन बनाए. इस दौरान एक शतक उनके बल्ले से आया था.