WTC Points Table Updated : एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर-1 का ताज, भारत के फाइनल में जाने का बिगड़ा समीकरण

WTC Points Table Updated : एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर-1 का ताज, भारत के फाइनल में जाने का बिगड़ा समीकरण
साथी खिलाड़ियों संग बात करते रोहित शर्मा

Highlights:

WTC Points Table Updated : साउथ अफ्रीका ने ठोका मजबूत दावा

WTC Points Table Updated : टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका

WTC Points Table Updated : टीम इंडिया को लगा झटका

WTC Points Table Updated : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 2025 में खेला जाना है. इसके लिए जहां अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल के आसार नजर आ रहे थे. इस बीच साउथ अफ्रीका ने अपने घर में श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर मजबूत दावा ठोक दिया है. जिससे ऑस्ट्रेलिया से जहां टॉप स्थान एडिलेड में जीत के ठीक अगले दिन छिन गया. वहीं टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल जाने की राह भी कठिन हो चली है. 

टॉप पर साउथ अफ्रीका 


दरअसल,  साउथ अफ्रीका का श्रीलंका पर टेस्ट सीरीज जीत से जीत प्रतिशत 63.33 का हो गया है और वह टॉप स्थान पर आ गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 60.71 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे और टीम इंडिया 57.29 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका की जीत के बाद ही टीम इंडिया के WTC फाइनल जाने का नया समीकरण सामने आ गया है. 

भारत को क्या करना होगा ?


भारत को अब बिना किसी रुकावट के अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. जिससे टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. जबकि भारत के खिलाफ सीरीज हारने से फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो जाएगी. 

एक जीत दूर साउथ अफ्रीका


वहीं साउथ अफ्रीका के लिए WTC फाइनल की राह आसान हो गई है. उसे अब पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों में से सिर्फ एक मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इस सूरत में साउथ अफ्रीका का स्थान पक्का हो जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया को करना होगा काम 


वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें अगर वह भारत के सामने 2-3 से टेस्ट सीरीज हारती है तो उसे भारत को बाहर करने के लिए श्रीलंकाई दौरे पर दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. जिससे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल होगा. 

3-2 से सीरीज जीती टीम इंडिया तो क्या होगा ?


टीम इंडिया की बात करें तो अगर वह 4-1 के अलावा 3-2 से सीरीज जीतती है तो फिर उसे पाकिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका की हार और श्रीलंका के सामें ऑस्ट्रेलिया की एक-एक मैच में हार पर निर्भर रहना होगा. 

 

ये भी पढ़ें