WTC Final, IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अगर हारी टीम इंडिया तो कैसे पहुंचेगी WTC फाइनल? पाकिस्तान से जुड़ा ये समीकरण कर देगा हैरान!

WTC Final, IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अगर हारी टीम इंडिया तो कैसे पहुंचेगी WTC फाइनल? पाकिस्तान से जुड़ा ये समीकरण कर देगा हैरान!
एडिलेड में हार के बाद रोहित, जायसवाल, विराट और सिराज

Story Highlights:

WTC Final, IND vs AUS : टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी WTC Final

WTC Final, IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारी तो क्या है समीकरण

WTC Final, IND vs AUS : पाकिस्तान के जीत की दुआ करेगा भारत

WTC Final, IND vs AUS : एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब टीम इंडीया को अगर किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए बिना WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बाकी के तीनों मुकाबले लगातार जीतने होंगे. अन्यथा भारत के समीकरण बिगड़ सकते हैं और वह WTC फाइनल  की रेस से बाहर भी हो सकता है. लेकिन अब एक दिलचस्प समीकरण सामने आया है कि अगर टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया में 2-3 से टेस्ट सीरीज हार जाती है तो भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन इसके लिए पाकिस्तान टीम को पूरा दमखम लगाना होगा. 


भारत अगर सीरीज हारा तो क्या होगा ?


दरअसल, भारत के WTC फाइनल जाने की राह में साउथ अफ्रीकी टीम सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ी है. साउथ अफ्रीकी टीम जहां श्रीलंका के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद अपने घर में दूसरा टेस्ट खेल रही है. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीकी दौरे पर पाकिस्तान की टीम जाने वाली है. इसी सीरीज से टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का भाग्य तय हो सकता है. 

पाकिस्तान को करना होगा ये बड़ा काम 


टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-3 से हारती  है तो वह 53.51 जीत प्रतिशत के साथ समाप्त करेगी. जबकि पाकिस्तान की टीम दमदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच में हरा देती है तो साउथ अफ्रीकी टीम 52.78 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर ही रह जाएगी. जिससे भारत का WTC फाइनल जाना तय हो जाएगा. हालांकि इसके लिए ऑस्ट्रेलिया का भी साथ चाहिए होगा. 

ऑस्ट्रेलिया को भी करना होगा ये काम 


भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी. यहां पर ऑस्ट्रेलिया अगर एक भी जीत दर्ज करती है तो वह WTC फाइनल  में जगह बना लेगी. इस लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल तय हो जाएगा. जिसमें टीम इंडिया लगातार तीसरी बार WTC फाइनल  खेलते हुए पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दर्ज करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :-