IND vs AUS : भारत की हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी उठे सवाल, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने कहा - उनको सिर्फ 8 से 9 महीने में...

IND vs AUS : भारत की हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी उठे सवाल, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने कहा - उनको सिर्फ 8 से 9 महीने में...
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

Highlights:

IND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठे सवाल

IND vs AUS : एडिलेड में भारत को मिली हार

IND vs AUS : पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने किया सपोर्ट

IND vs AUS : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जीतने वाली टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर जबसे कोच बने हैं. तबसे अभी तक काफी कुछ घटित हो चुका है. गंभीर की कोचिंग में भारत को श्रीलंका दौरे पर जहां 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार मिली. वहीं घर में टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने पहली बार टेस्ट सीरीज हार भी झेलनी पड़ी. ऐसे में एडिलेड में मिलने वाली हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी गंभीर के सपोर्ट में नजर आए और बड़ा बयान दिया. 


गंभीर पर शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बाद साल 2007 के दौरान मैदान में काफी तीखी बहस हुई थी. इसके बाद भी तमाम मंच पर गंभीर और अफरीदी के बीच तनातनी की जुबानी जंग देंखने को मिलती रही. लेकिन इन सबके बावजूद शाहिद अफरीदी भारत के हेड कोच गंभीर के सपोर्ट में उतरे और उन्होंने पाकिस्तान के जियो उर्दू चैनल से बातचीत में कहा, 

गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया क्योंकि उनकी निगरानी में केकेआर ने आईपीएल जीता था. जिससे साबित होता है कि बतौर कोच उनमे ख़ास बात है. लेकिन एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश की जिम्मेदारी संभालने में काफी अंतर है. वो अभी-अभी आए हैं और सिर्फ एक या दो बार ही ऐसा हुआ है. जब भी कोई आता है तो उसे समय लगता है. 

अफरीदी ने आगे कहा, 

जब भी कोई कोच बनता है तो उसे हर एक स्तर पर नजर रखनी होती है और कप्तान व डायरेक्टर सहित सभी से बातचीत काफी जरूरी होती है. मेरे ख्याल से उनको आठ से नौ महीने का समय देना चाहिए और उसके बाद ही उनके स्टाइल पर सवाल उठाना चाहिए. हर एक सिस्टम को काम करने में थोड़ा समय लगता है. 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive, IND vs AUS : रोहित शर्मा को एडिलेड की हार के बाद क्या फिर से करनी चाहिए ओपनिंग? सुनील गावस्कर ने कहा - केएल राहुल को अब...

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...