IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल आया सामने, इस टीम से होगी टक्कर, रोहित-कोहली को भी किया जाएगा शामिल!

IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल आया सामने, इस टीम से होगी टक्कर, रोहित-कोहली को भी किया जाएगा शामिल!
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर

Highlights:

आईपीएल 2025 का फाइनल 22 मई को खेला जाएगा.

भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है.

भारत को इंग्लैंड दौरे पर लीड्स, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रेफर्ड और दी ओवल में टेस्ट खेलने हैं.

भारतीय खिलाड़ी 22 मार्च से आईपीएल 2025 में व्यस्त होने वाले हैं. करीब दो महीने तक चलने वाली इस लीग के बाद टीम इंडिया को जून के मध्य में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है. इस सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी एक और सीरीज में नज़र आएंगे. इंडिया ए टीम के साथ भारतीय सितारे इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज से पहले इंडिया ए के दो मुकाबले रखे गए हैं. ये मैच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी का काम करेंगे. इसमें युवा खिलाड़ियों के साथ बड़े स्टार्स भी नज़र आ सकते हैं.

समझा जाता है कि इंडिया ए का इंग्लैंड दौरा जून के पहले सप्ताह में शुरू होगा. इसके तहत पहला मैच 4 जून से शुरू हो सकता है. इसके बाद बाद भारतीय खिलाड़ियों के बीच एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला जाएगा. फिर इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा मैच होना है. माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स इंडिया ए स्क्वॉड में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका देंगे. ऐसे में करुण नायर को जगह मिल सकती है. उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगाया था और सभी फॉर्मेट में कमाल किया था.

इंडिया ए स्क्वॉड में शामिल होंगे बड़े भारतीय सितारे

 

इंडिया ए स्क्वॉड में घरेलू क्रिकेट के सितारों के साथ ही भारतीय टीम के बड़े चेहरों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान को भी शामिल किया जा सकता है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जूझते दिखे थे. ऐसे में इंग्लैंड से 18 साल से टेस्ट सीरीज न जीत पाने के सूखे को खत्म करने के लिए सेलेक्टर्स जमे-जमाए खिलाड़ियों को इंडिया ए के लिए खेलने को कह सकते हैं. इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज काफी जल्दी खेल रही है. उसके पिछले कुछ दौरे जुलाई में शुरू हुए थे. अब जून से ही टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है तो भारतीय बल्लेबाजों को ताजा पिचों पर ज्यादा स्विंग का सामना करना पड़ेगा.

भारत को इंग्लैंड दौरे पर लीड्स, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रेफर्ड और दी ओवल में टेस्ट खेलने हैं. 20 जून से सीरीज शुरू होगी और 4 अगस्त को आखिरी मैच खेला जाएगा.