कसिनो ने कैसे बदल दी आर अश्विन की पूरी जिंदगी? भारतीय स्‍टार ने खुद खोला राज, कहा- अगर मौज-मस्ती के इरादे से जाते हैं तो आप..

कसिनो ने कैसे बदल दी आर अश्विन की पूरी जिंदगी? भारतीय स्‍टार ने खुद खोला राज, कहा- अगर मौज-मस्ती के इरादे से जाते हैं तो आप..
आर अश्विन का कहना है कि उन्‍हें मौजूदा समय में रहना पसंद है

Story Highlights:

आर अश्विन को मौजूदा समय में रहना पसंद

अश्विन को जीवन में असफल होना पसंद

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन का कहना है कि जिंदगी हो या क्रिकेट, वो ज्‍यादा सुरक्षात्मक रवैया अपनाने की जगह असफल होना पसंद करेंगे. 37 साल के अश्विन की किताब ‘आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ भी काफी चर्चा में हैं. जिसमें उनके 2011 तक की जिंदगी और उनके दिमाग की झलक देती है. टेस्ट में 516 विकेट लेने वाले अश्विन ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि कैसे कसिनो ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा- 

मैं अपनी जिंदगी जी रहा हूं, बस ये इतना ही है. मैं ‘ए’, ‘बी’ या ‘सी’ ( किसी लक्ष्य) को पूरा करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं.   मैं मौजूदा समय में रहना पसंद करता हूं. मैं आम तौर पर एक क्रिएटिव व्यक्ति हूं और अगर मुझे लगता है कि मैं कुछ करना चाहता हूं, तो मैं आगे बढूंगा और करूंगा. सही हो या गलत, ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं बाद में फैसला करना चाहूंगा. 

 

अश्विन को असफल होना पसंद


अश्विन सोशल मीडिया पर भी बेखौफ अपनी बात रखते हैं. हालांकि वो हमेशा इस तरह से बेखौफ नहीं थे. बचपन में उनके अंदर असुरक्षा की भावना थी, मगर जैसे-जैसे समय बीतता गया, वह इससे आगे निकलने में सफल रहे.  उन्‍होंने अपनी आलोचनाओं को गंभीरता से लेकर अपने खेल से जवाब दिया. उन्‍होंने ‘बाहरी शोर’ को अपने दिमाग में हावी नहीं होने दिया. उन्होंने कहा-

 

उनके अनुसार ये सब निडर होने या जोखिमों के मजेदार पक्ष को देखने की क्षमता पर निर्भर करता है, जो साल 2009 में एक कसीनो की यात्रा ने उन्हें सिखाया था. उन्होंने कहा-

 

अगर आप ये सोचकर कसीनो में जाते हैं कि आप कितना पैसा कमाएंगे, तो आप शायद अपने सारे पैसे गंवा देंगे, लेकिन जब आप मौज-मस्ती के इरादे की सोच के साथ जाते है कि आप वहां पैसे गंवाने जा रहे है तो आप किसी अमीर व्यक्ति के रूप में वापस आते है और ये सीखने का एक बड़ा अनुभव होता है. 

 

ये भी पढ़ें:

मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा को क्‍यों दी अपनी कसम? भारतीय निशानेबाज की शादी पर पिता का आया बड़ा बयान

'अभी तो माल इकट्ठा करना है', ओलिंपिक गोल्‍ड जीतकर घर लौटे अरशद नदीम ने पाकिस्‍तानी रिपोर्टर को दिया गजब का जवाब, Video

CAS ने भारत को दिया बड़ा झटका, पेरिस ओलिंपिक खत्‍म होते ही टोक्‍यो का गोल्‍ड मेडलिस्‍ट 18 महीने के लिए सस्‍पेंड