डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में वॉर्म अप मुकाबले में स्कॉटलैंड को 119 रन से मात दी. 13 जनवरी को कुआलालंपुर में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से जी कमलिनी ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जो 23 गेंद में आए. स्कॉटलैंड के लिए एमी बाल्डी तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं. इसके बाद भारत ने 11 गेंदबाज आजमाते हुए स्कॉटलैंड को 45 रन पर ढेर कर दिया. उसकी तरफ से केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकी. शबनम शकील, सोनम यादव और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
भारत की बॉलिंग के आगे स्कॉटलैंड ने घुटने टेके
इसके जवाब में स्कॉटिश बल्लेबाज 18.5 ओवर तक ही टिक सके. ओपनर पिपा केली (11) और नायमा शेख (11) के अलावा कोई दहाई तक नहीं पहुंच सका. चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुईं. केवल एक चौका पूरी पारी में आया. भारतीय गेंदबाजों ने दो मेडन डाले. पहले भी अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी शबनम ने दो ओवर में एक मेडन के साथ तीन रन देकर दो शिकार किए. वैष्णवी ने चार रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया.
भारत का दूसरा वॉर्म अप किससे है?
भारतीय टीम अब 15 जनवरी को दूसरा और आखिरी वॉर्म अप मैच खेलेगी जिसमें उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इसके बाद 18 जनवरी को भारत का पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ है. भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहली बार में ही खिताब जीता था.
- IPL 2025: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान लेकिन इन चार टीमों को अभी भी तलाश, जानिए कौन बनेगा इनका सेनापति!
- अन्वय द्रविड़ ने फिर से ठोका शतक, एक महीने में दूसरी बार किया कमाल, मुश्किल में फंसी टीम के लिए बने तारणहार