IPL 2022 Auction: आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, मुंबई ने 15.25 करोड़ लुटाए

IPL 2022 Auction: आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, मुंबई ने 15.25 करोड़ लुटाए

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 नीलामी का आगाज हो चुका है और हर खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां यहां करोड़ों रुपए बरसा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच जिस एक खिलाड़ी ने महफिल लूटी है वो ईशान किशन हैं. जी हां ईशान किशन ने यहां इतिहास बना दिया है. मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 15.25 करोड़ रुपए में अपना बना लिया है. युवराज सिंह के 16 करोड़ के बाद बिहार का 23 साल का ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है. मुंबई इंडियंस ने नीलामी के पहले ही दिन इस खिलाड़ी पर करोड़ों रुपए की बारिश कर दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर काफी जिम्मेदारी आ चुकी है जहां अब वो टीम इंडिया के भी कप्तान बन गए हैं. ऐसे में ईशान किशन के आने से टीम को काफी फायदा पहुंचने वाला है. मुंबई की टीम अब तक 2013, 2015, 2017, 2019 और 2022 में खिताब अपने नाम कर चुकी है.

ईशान ने रचा इतिहास

भारत के इस युवा खिलाड़ी के लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी जिसमें मुंबई ने बाजी मारी. ईशान का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था.युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स ) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रूपये में खरीदा था. इससे एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रूपये में खरीदा. आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस हैं जिन्हें 2021 में मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा था जबकि उनका बेसप्राइज 75 लाख रूपये था. मॉरिस ने उस सीजन में 11 मैचों में 15 विकेट लिए लेकिन बल्ले से कमाल नहीं कर सके.

 

आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी:-
16 करोड़, युवराज सिंह, दिल्ली, 2015
15.25 करोड़, ईशान किशन से मुंबई, 2022*
12.5 करोड़, दिनेश कार्तिक, दिल्ली, 2014
12.25 करोड़, श्रेयस अय्यर, केकेआर, 2022*

 

मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन के लिए कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को रिटेन किया है. रोहित ने मुंबई के लिए 213 मैच खेले हैं और 5611 रन बनाए हैं. पोलार्ड ने 178 मुकाबलों में 3268 रन बनाए हैं और 65 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह ने 106 मैचों में 130 विकेट लिए हैं तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल करियर में 115 मैचों में 2341 रन बनाए हैं और अपनी काबिलियत साबित की है.