IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन पर शादियों के चलते पड़ने वाला है असर! नीलामी को लेकर नई जानकारी सामने आई

IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन पर शादियों के चलते पड़ने वाला है असर! नीलामी को लेकर नई जानकारी सामने आई
बीसीसीआई सऊदी अरब में ऑक्‍शन के आयोजन के विकल्‍प तलाश कर रही है

Highlights:

बीसीसीआई सऊदी अरब में ऑक्‍शन के आयोजन के विकल्‍प तलाश कर रही है

नवंबर के आखिर में हो सकता है मेगा ऑक्‍शन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइज अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्‍ट तैयार करने में लग गई है. 31 अक्‍टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी लिस्‍ट जारी करनी होगी. बीते दिनों बीसीसीआई ने इसे लेकर नियम भी साफ कर दिए थे. हालांकि मेगा ऑक्‍शन का आयोजन कहां होगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. दरअसल मेगा ऑक्‍शन देश से बाहर कराने जाने की चर्चा चल रही है.

दरअसल ऑक्‍शन का आयोजन नवंबर के आखिर में हो सकता है और उस समय देश में त्‍यौहार और शादी का सीजन है, जिस वजह से बीसीसीआई ऑक्‍शन के आयोजन के लिए देश से बाहर के विकल्‍प तलाश रही है.  स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार एक सोर्स का कहना है-

विकल्‍प तलाशने के लिए हमने सऊदी अरब में टीमें भेजी हैं, उनके वापस आने के बाद वेन्‍यू तय किया जाएगा. दरअसल हमने भारत में भी विकल्‍प की तलाश की, लेकिन त्यौहारों और शादियों  का सीजन होने के कारण  होटल उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हम विदेश में विकल्प तलाश रहे हैं. 


आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन का आयोजन 20 से 25 नवंबर के बीच हो सकता है. सोर्स का कहना है कि एक बार वेन्‍यू तय हो जाने के बाद तारीख पर भी फैसला लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई सउदी अरब के दो शहर रियाद और जेद्दा में विकल्‍प तलाश रही है, जिसमें रियाद को पहली पसंद माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी दोनों शहरों का दौरा कर चुके हैं. 

लंदन-ऑस्‍ट्रेलिया भी थे लिस्‍ट में 

इससे पहले बोर्ड ने लंदन, दुबई, सिंगापुर और ऑस्‍ट्रेलिया को वेन्‍यू के विकल्‍प के तौर पर देख रहा था, मगर लंदन को मौमस, ऑस्‍ट्रेलिया को टाइम जोन के चलते लिस्‍ट से हटा दिया गया. सितंबर में बेंगलुरु में मेगा ऑक्‍शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई थीं, जिसमें रिटेंशन और फ्रेंचाइज के पर्स को लेकर बड़े फैसले लिए गए थे. फ्रेंचाइज राइट टू मैच कार्ड समेत अपने छह प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है. फ्रेंचाइज कितने भी भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है.  

ये भी पढ़ें:

23 साल के भारतीय ओपनर ने खेली 345 रन की विस्फोटक पारी, 25 छक्‍कों-23 चौकों से मचाया हाहाकार, गेंदबाज त्राहिमाम कर उठे

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने एक ही मैच में ठोके दो शतक, 15 छक्कों से विरोधी टीम को डराया, इस टीम के लिए ऐसा करने वाला बना पहला खिलाड़ी

100 रनों पर 17 विकेट का 'खेल' नहीं होता तो बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड नहीं टीम इंडिया को मिलती जीत